विधायक दल की नेता चुनीं गयीं ममता बनर्जी

कोलकाता : ममता बनर्जी को आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. हालांकि उनका चुना जाना तय ही था. विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 294 सीट में से 211 पर जीत दर्ज की. ममता बनर्जी दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 2:33 PM

कोलकाता : ममता बनर्जी को आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. हालांकि उनका चुना जाना तय ही था. विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 294 सीट में से 211 पर जीत दर्ज की. ममता बनर्जी दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.

कल प्रदेश में पार्टी को मिली जीत के बाद ममता बनर्जी ने आम जनता का धन्यवाद दिया था. ममता बनर्जी शुक्रवार 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगी. वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी. आज कालीघाट स्थित उनके निवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया.

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस जीत के लिए मां-माटी-मानुष को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि लोगों के इस भारी समर्थन से उन पर दायित्व और भी बढ़ गया है. राज्य को विकास के रास्ते पर लेने जाना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों तक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किये जायेंगे.