गणतंत्र दिवस: बंगाल को सर्वश्रेष्ठ झांकी का प्रथम पुरस्कार

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकी की श्रेणी में पश्चिम बंगाल को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि असम रेजीमेंट और बीएसएफ को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता करार दिया गया. इस साल ‘डिजिटल इंडिया’ की थीम पर आधारित संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी को विशेष पुरस्कार दिया गया. सेवा श्रेणी में असम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 8:27 AM

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकी की श्रेणी में पश्चिम बंगाल को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि असम रेजीमेंट और बीएसएफ को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता करार दिया गया. इस साल ‘डिजिटल इंडिया’ की थीम पर आधारित संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी को विशेष पुरस्कार दिया गया. सेवा श्रेणी में असम रेजीमेंट को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता करार दिया गया. वहीं अर्द्धसैनिक बलों एवं दूसरे सहायक दस्तों की श्रेणी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सर्र्वश्रेष्ठ दस्ता करार दिया गया.