बंगाल ने चक्रवात ”कोमेन” का मुकाबला करने के लिए कमर कसी : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार चक्रवात से उत्पन्न होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थति का सामना करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. चक्रवात के खतरे के मद्देनजर अपनी लंदन यात्रा बीच में खत्म कर यहां लौंटी ममता बनर्जी ने स्थिति पर चिंता जतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 9:08 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार चक्रवात से उत्पन्न होने वाली किसी भी आकस्मिक स्थति का सामना करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. चक्रवात के खतरे के मद्देनजर अपनी लंदन यात्रा बीच में खत्म कर यहां लौंटी ममता बनर्जी ने स्थिति पर चिंता जतायी और कहा कि राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है और फसलें नष्ट हो गयी हैं.

उन्होंने कहा कि उंची लहरें और तूफान कल से राज्य में चल रहे हैं तथा उससे स्थिति खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में करीब 26,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. हेल्पलाइन नंबर 1070 वाला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा. ममता के साथ शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्हें 31 जुलाई तक ब्रिटेन यात्रा से लौटना था.

इसी बीच राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने कुछ जिलों में चक्रवात से हुए नुकसान पर चिंता जतायी. राजभवन के एक बयान के अनुसार उन्होंने नदिया एवं उत्तरी 24 परगना जिलों के जिलाधिकारियों के अलावा प्रेसीडेंसी के आयुक्त को प्रभावित लोगों की राहत एवं पुनर्वास के लिए तत्काल उपाय करने और रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. राज्य के तीन जिलों में कल से चल रहे तेज तूफान के चलते सैकड़ों मकान ढह गए, बडी संख्या में लोग बेघर हो गए तथा कम से कम 12 लोग घायल हो गए.