2.75 लाख किसानों को 59 करोड रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता देगी बंगाल सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में करीब 2.75 लाख किसानों को भारी वर्षा और ओलावृष्टि से भारी फसल का नुकसान उठाना पडा है. जिसके बाद सरकार ने प्रभावित किसानों को 59 करोड रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मुहैया कराने का निर्णय किया है. राज्य सचिवालय सूत्रों ने कहा कि कृषि विभाग ने अनुमान लगाया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:36 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में करीब 2.75 लाख किसानों को भारी वर्षा और ओलावृष्टि से भारी फसल का नुकसान उठाना पडा है. जिसके बाद सरकार ने प्रभावित किसानों को 59 करोड रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मुहैया कराने का निर्णय किया है. राज्य सचिवालय सूत्रों ने कहा कि कृषि विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष फरवरी के अंत और अप्रैल के शुरु में हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि से 12 जिलों में करीब 50600 हेक्टेयर में खड़ी फसल का काफी नुकसान हुआ है.

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को प्रभावित किसानों को तत्काल राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है.2.76 लाख प्रभावित किसानों की पहचान हुई है और उनके लिए करीब 59.7 करोड रुपये की राशि मंजूर की गई है. सूत्रों ने कहा कि धनराशि कुछ दिन पहले जारी की गई थी और प्रभावित किसानों को चेक देने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.
सबसे अधिक प्रभावित नदिया, पश्चिमी मिदनापुर, बर्द्धमान, उत्तर 24 परगना, दक्षिणी दिनाजपुर, बीरभूम और मुर्शिदाबाद के धान के किसान हैं. इस महीने के पहले सप्ताह में एक बार फिर भारी वर्षा हुई जिससे बडे इलाके के कृषि क्षेत्र में पानी भर गया. सूत्रों ने बताया कि इन क्षेत्रों में राहत दूसरे चरण में मुहैया करायी जाएगी.