ममता ने मोदी को ललकारा, कहा, 500 सीबीआई नोटिस भिजवाएं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा कि वह उन्हें 500 सीबीआई नोटिस भेजें. उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित मोदी सरकार की सभी जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के कारण भाजपा तृणमूल कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.... प्रधानमंत्री पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 1:33 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा कि वह उन्हें 500 सीबीआई नोटिस भेजें. उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित मोदी सरकार की सभी जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के कारण भाजपा तृणमूल कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि मोदी के अच्छे दिन पूरे देश में तबाही लेकर आए हैं. आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए मध्य कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, हम (तृणमूल कांग्रेस) इस जनविरोधी, किसान विरोधी भूमि विधेयक को स्वीकार नहीं करेंगे. यह हमारा अधिकार है. मैं आपको चुनौती देती हूं नरेंद्र मोदी, यदि आप चाहें तो मुझे 500 सीबीआई नोटिस भेजें पर आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते.

मुख्यमंत्री ने कहा, नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो भी बोलेगा, वह उसे एक नोटिस भिजवा देंगे. यही उनका काम है. मैं उनसे डरती नहीं हूं. मुझे पता है कि कैसे लड़ना है. ममता ने कहा, पिछले कुछ दिनों से हमें बदनाम करने के लिए मीडिया घराने मनगढंत खबरें चला रहे हैं. वे कह रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस को सीबीआई का नोटिस मिला है. मैं भाजपा और प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करुंगी और मुझे नोटिस न मिले-क्या ये हो सकता है ?