ममता ने भाजपा पर तृणमूल सांसदों पर दबाव के लिए सीबीआई का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

कोलकाता : सारदा घोटाले के संबंध में ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय से पूछताछ के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पार्टी विधायकों . सांसदों पर तृणमूल को तोडने या जेल जाने का दबाव बना रही है.... बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:25 PM

कोलकाता : सारदा घोटाले के संबंध में ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय से पूछताछ के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पार्टी विधायकों . सांसदों पर तृणमूल को तोडने या जेल जाने का दबाव बना रही है.

बताया गया है कि ममता ने यहां उनके आवास पर हुई तृणमूल कांग्रेस की एक कोर कमेटी की बैठक में कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह जेल जाने से नहीं डरतीं.इस बैठक में मौजूद रहे पार्टी के एक सांसद ने ममता के हवाले से कहा, ‘‘उन्हें मुझे गिरफ्तार करने दीजिए और मुझे जेल ले जाने दीजिए. मैं नहीं डरती. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मेरा जीवन संघर्ष से भरा रहा है.’’ ममता ने ये टिप्पणियां भाजपा और माकपा द्वारा की गईं इन मांगों के बीच की हैं कि सारदा घोटाले में उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए.
पार्टी के नेताओं ने ममता द्वारा बैठक में कहीं गईं बातों के हवाले से कहा, ‘‘भाजपा हमें राजनीतिक रुप से नहीं हरा सकती. इसलिए वह सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.’’इस बैठक में राय के अलावा पार्टी के कई सांसदों, विधायकों तथा मंत्रियों ने भाग लिया. सूत्रों के अनुसार, बैठक की एकमात्र वक्ता रहीं ममता ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि वे (सीबीआई)हमारे कुछ वरिष्ठ नेताओं को मानसिक रुप से परेशान कर रहे हैं.. मुकुल (राय) से वे कह रहे हैं कि पार्टी तोडो या फिर आपको गिरफ्तार किया जाएगा.’’ ममता के हवाले से कहा गया, ‘‘(सांसद) सुभेंदु (अधिकारी) से, वे (भाजपा) कह रहे हैं कि भाजपा में शामिल हो जाओ या हम तुम तुम्हारे पीछे सीबीआई लगा देंगे.. सुभेंदु, डरना मत. अगर सीबीआई तुम्हें गिरफ्तार भी करती है तो पार्टी तुम्हारे साथ है. निर्भीक बनो.’’ कहा जा रहा है कि ममता ने मुकुल राय से कहा कि पार्टी आपके साथ है.
पार्टी के प्रमुख सदस्य और पूर्वी मिदनापुर जिले से लोकसभा सांसद अधिकारी से सीबीआई ने बीते वर्ष सितंबर में घोटाले के संबंध में पूछताछ की थी. तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने पीटीआई भाषा से कहा कि बैठक ‘बेहद सार्थक ’ रही.