तृणमूल सांसद ने पुलिस कॉन्स्टेबल को जड़ा थप्पड़, एफआईआर दर्ज

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसुन बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बनर्जी ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा था. बनर्जी ने कॉन्स्टेबल को उस समय थप्पड़ मारा जब उनकी कार को शहर के एक इलाके में प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी. पूरे घटना की जानकारी देते हुए लेक टाउन पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2015 4:25 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसुन बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बनर्जी ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा था. बनर्जी ने कॉन्स्टेबल को उस समय थप्पड़ मारा जब उनकी कार को शहर के एक इलाके में प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी. पूरे घटना की जानकारी देते हुए लेक टाउन पुलिस चौकी के एक अधिकारी ने बताया , ‘ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के लिए प्रसून बनर्जी के खिलाफ कल रात मामला दर्ज किया गया. घटना की जांच की जा रही है कॉन्स्टेबल का भी बयान ले लिया गया है. उसने सांसद पर आरोप लगाया कि वह जबरन उस रास्ते में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. मैंने जब रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया.

बनर्जी ने उन पर हुए एफआइआऱ के बाद कहा कि मुझे पर लगे आरोप निराधार हैं मैंने ऐसी कोई हरकरत नहीं की है. मैंने कॉन्स्टेबल से सिर्फ अनुरोध किया कि मुझे जरूरी काम से जाना है मुझे जाने दीजिए लेकिन कॉन्स्टेबल माना नहीं और चिल्लाने लगा. बनर्जी ने कॉन्स्टेबल को मानसिक रूप से बीमार बताया और कहा कि उनका इलाज चल रहा है. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान हैं उन्हें तृणमूल ने हावड़ा से लोकसभा का टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की है

Next Article

Exit mobile version