नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की सामूहिक पिटाई, सौंपा पुलिस को

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का यौन शौषण करने के आरोप में लाला खटीक को गिरफ्तार किया. वह बाहिरसर्बमंगला मुहल्ले का निवासी है. स्थानीय निवासियों ने उसे पकड़ कर उसकी सामूहिक पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंपा. पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट के तहत अदालत मे पेश किया. सीजीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 8:17 AM
बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का यौन शौषण करने के आरोप में लाला खटीक को गिरफ्तार किया. वह बाहिरसर्बमंगला मुहल्ले का निवासी है. स्थानीय निवासियों ने उसे पकड़ कर उसकी सामूहिक पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंपा. पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट के तहत अदालत मे पेश किया.
सीजीएम ने आरोपी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजने का आदेश दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने 12 साल की पीड़िता को बिस्कुट और चॉकलेट का लालच दिखाकर अपने मकान मे ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. पड़ोसी इसकी जामकारी मिलते ही उत्तेजित हो गये तथा आरोपी को पकड़ कर सामूहिक पिटाई की.