उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भगवान राम से की PM नरेंद्र मोदी की तुलना, कहा…

Tirath Singh Rawat, Ram, Narendra Modi : देहरादून : उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था. इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. इसी तरह भविष्य में प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 8:18 AM

देहरादून : उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से की है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था. इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. इसी तरह भविष्य में प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही होगा.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को ऋषिकुल के सरकारी पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में सामाजिक संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘नेत्रा कुंभ’ में बोल रहे थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि आज कई देशों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो लेने के लिए लाइन में लगे रहते हैं. यह पहले के समय के ठीक उल्टा है, जब किसी भी विश्व नेता को हमारे देश के प्रधानमंत्री से कोई फर्क नहीं पड़ता था.

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण अब स्थितियां बदल गयी हैं. यह एक नया भारत है, जिसे उन्होंने बनाया है. मालूम हो कि चार दिन पहले ही सूबे की कमान संभालनेवाले तीरथ सिंह रावत दो बार हरिद्वार आ चुके हैं.

‘मोदी जिंदाबाद’ के नारों के बीच, तीरथ सिंह रावत ने कहा, ”पहले के समय की तरह, भगवान राम ने समाज के लिए अच्छा काम किया था. इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लगे थे. इसी तरह भविष्य में हमारे प्यारे प्रधानमंत्री के साथ भी ऐसा ही होगा.”

मुख्यमंत्री रावत ने एक बार फिर दोहराया कि किसी मेगा उत्सव में जाने के लिए किसी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कुंभ मेले को लेकर आसपास नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा था. हमने हवा को साफ कर दिया है, ताकि लोगों को मेले में आने का विश्वास हो. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी को भी कुंभ परिसर में प्रवेश करने से ना रोकें.

Next Article

Exit mobile version