वाराणसीः पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का किया खुलासा, 4 महिलाएं गिरफ्तार, फोटो भेजकर लड़कियां कराई जाती थी पसंद

वाराणसीः भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में रहने वाले रामकुमार सिंह के मकान में छापेमारी की. इस दौरान देह व्यापार में शामिल चार महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं.

By Shweta Pandey | May 30, 2023 1:06 PM

वाराणसीः यूपी के वाराणसी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने देह व्यापार करने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और शराब बरामद किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देह व्यापार का काम एक मकान में चल रहा था. पूर मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज का है.

वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़

दरअसल भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में रहने वाले रामकुमार सिंह के मकान में छापेमारी की. इस दौरान देह व्यापार में शामिल चार महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं मौके से महिलाओं के पास से देह व्यापार में मिले पैसे और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं.

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई महिला

पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में एक कमरे में एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिली. जबकि तीन महिलाएं अलग-अलग कमरे में मिली. जांच के दौरान कमरे में रखे कूड़ेदान में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं हैं. पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई.

देह व्यापार के लिए बना है एक व्हाट्सएप ग्रुप

वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार महिला से पूछताछ की तो पता चला देह व्यापार के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप चैट बना हुआ है. जिसके जरिए क्लाइंट्स को लड़कियों की फोटो भेजी जाती है. जो लड़कियां क्लाइंट्स को पसंद आती हैं उसी के आधार पर रुपए बताया जाता है.

Also Read: वाराणसी में बेखौफ चेन स्नेचरों ने महिला से पूछा पता फिर छीन ली गले की चेन, पुलिस चौकी से चंद कदम दूर की घटना
पुलिस ने मकान मालिक को छोड़ा

तुलसीपुर स्थित रहने वाले रामकुमार सिंह के घर में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने यहां छापेमारी की और चार महिलाओं को गिरफ्तार भी किया. लेकिन पुलिस ने मकान मालिक रामकुमार सिंह को बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दी. पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि मकान मालिक रामकुमार की जानकारी में यह सब चलता था.

Next Article

Exit mobile version