Akanksha Dubey Suicide Case: अनजान शख्स पर टिकी आकांक्षा की मौत की कहानी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत की कहानी एक अनजान शख्स की वजह से उलझ रही है. 26 मार्च को जिस दिन आकांक्षा दुबे ने सुसाइड किया, उस रात जो शख्स रात को करीब 2 बजे एक्ट्रेस को होटल छोड़ने आया और 17 मिनट तक होटल में रुका वह शख्स कौन था और वहां क्यों आया था.

By Rajneesh Yadav | March 31, 2023 5:36 PM

लखनऊ. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पुलिस को आकांक्षा दुबे और समर सिंह के बारें में कुछ चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं . हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पता चल गई है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आनुसर मौत लटकने से हुई है. पुलिस की जांच में अभी तक जो सामने आया है. उसमें आकांक्षा दुबे और समर सिंह लिव-इन रिलेशनशिप में दोनों वाराणसी के टकटकपुर में एक ही घर में रह रहे थे.

समर सिंह की बढ़ी मुश्किलें

हालांकि पुलिस ये भी बता रही है की आकांक्षा दुबे और समर सिंह का ब्रेकअप हो गया था, शायद इसी कारण एक्ट्रेस खुद को संभाल नहीं पाई और डिप्रेशन में चली गई. माना जा रहा है की डिप्रेशन की स्थिति में आकांक्षा ने सुसाइड जैसा कदम उठाया होगा. फिलहाल पूरा मामले पर अभी कुछ भी पुख्ता तौर पर कह पाना मुश्किल है. भोजपुरी एक्‍ट्रेस की मां मधु दुबे के अरोप के बाद समर सिंह और भाई संजय सिंह पर मुकदमा किया जा चूका है. तब से समर सिंह पुलिस की रडार पर है. समर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
अनजान शख्स पर टिकी आकांक्षा की मौत की कहानी

आकांक्षा दुबे की मौत की कहानी एक अनजान शख्स की वजह से उलझ रही है. 26 मार्च को जिस दिन आकांक्षा दुबे ने सुसाइड किया, उस रात जो शख्स रात को करीब 2 बजे एक्ट्रेस को होटल छोड़ने आया और 17 मिनट तक होटल में रुका वह शख्स कौन था और वहां क्यों आया था. उसका आकांक्षा दुबे के साथ क्या रिश्ता था? पुलिस अब इसकी छानबीन में भी जुटी है. लेकिन असलियत क्या है यह तो पुलिस ही बताएगी. आकांक्षा दुबे की मां ने सीएम योगी से बेटी को न्याय दिलाने की अपील की है. मधु दुबे का कहना है की समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. आकांक्षा आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है.

Next Article

Exit mobile version