पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 28 PPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

UP PPS Officer Transfer: बीते दो दिनों में भी 80 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें अधिकांश या तो लंबे समय से एक ही जिले में कार्यरत थे या फिर उन्होंने खुद तबादले की मांग की थी.

By Shashank Baranwal | May 24, 2025 10:07 PM

UP PPS Officer Transfer: योगी सरकार बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल कर रही है. यूपी में आए दिन अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार देर रात डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश में 28 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. इससे पहले बीते दो दिनों में भी 80 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें अधिकांश या तो लंबे समय से एक ही जिले में कार्यरत थे या फिर उन्होंने खुद तबादले की मांग की थी. पुलिस विभाग ने इन तबादलों को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

शनिवार को जारी तबादला सूची में लखनऊ के चार पीपीएस अधिकारियों के नाम खास तौर पर शामिल हैं. लखनऊ ट्रैफिक में एसीपी के पद पर तैनात अंशु जैन का तबादला बागपत किया गया है. वहीं पीएसी लखनऊ में सेवाएं दे रहे अभय नाथ मिश्रा को संत कबीर नगर भेजा गया है. एसएसएफ में पदस्थापित रजनीश कुमार यादव को बलिया और सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारी अजय प्रताप सिंह को आजमगढ़ में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, इटावा में लंबे समय से तैनात नागेंद्र चौबे का स्थानांतरण सीतापुर कर दिया गया है. इन तबादलों को प्रशासनिक संतुलन और अधिकारियों के अनुभव के बेहतर उपयोग की दृष्टि से देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- “शिखर सपना ही रहेगा, केशव! लठैतों की बात करने वालों को अखिलेश का झन्नाटेदार तमाचा”

यह भी पढ़ें- हड़ताल की चेतावनी से पहले सख्ती, UPPCL ने बदला नियम, अब बिना जांच के जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के बाद इस शहर में भी कोरोना की एंट्री, यूपी में मंडराने लगा Covid-19 का खतरा

देखें लिस्ट

Pps officer transfer
Pps officer transfer