UP News: शाइस्ता परवीन पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करेगी प्रयागराज पुलिस, अतीक अहमद के बाद बनी गैंग की सरगना

पुलिस रिकॉर्ड में शाइस्ता परवीन के खिलाफ वर्तमान में चार मामले दर्ज हैं. अब पांचवा मुकदमा गैंगस्टर एक्ट का दर्ज करने की तैयारी है. इसके बाद शाइस्ता परवीन की चल व अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की आशंका में उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

By Sanjay Singh | May 19, 2023 12:24 PM

Prayagraj: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) सहित बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और शूटर साबिर (Shootert Sabir) पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के बाद अब पुलिस शाइस्ता पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने जा रही है.

संपत्ति कुर्क करने की होगी कार्रवाई

पुलिस ने शाइस्ता पर कानूनी कार्रवाई के लिए इसकी तैयारी शुरू कर दी है. गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद शाइस्ता परवीन की चल व अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. इसके साथ ही शाइस्ता और उसके सहयोगियों, करीबियों पर भी शिकंजा कस जाएगा.

शाइस्ता परवीन पर चार मामले हैं दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड में शाइस्ता परवीन के खिलाफ वर्तमान में चार मामले दर्ज हैं. इनमें तीन एफआईआर कर्नलगंज थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में लिखी गई हैं, जबकि एक मुकदमा धूमनगंज थाने में उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों के मर्डर केस का है. इसमें शाइस्ता परवीन को भी विवेचना के दौरान नामजद आरोपित बनाया गया है.

Also Read: UP News: आईएएस अफसर अमित मोहन और प्रांजल यादव के खिलाफ सही मिले भ्रष्टाचार के आरोप, लोकायुक्त ने शुरू की जांच
लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं मिला सुराग

हत्याकांड के बाद से पुलिस और एसटीएफ की टीम शाइस्ता परवीन सहित अन्य गुर्गों की तलाश में दबिश दे रही हैं. लेकिन अपराधी अब तक चकमा देने में सफल साबित हुए हैं. शाइस्ता पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका हैं. वहीं उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है, जिससे वह विदेश भागने की कोशिश में सफल नहीं हो सके. अब गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर शाइस्ता पर और शिकंजा कसने की तैयारी है.

अतीक सहित अन्य मृतकों के नाम हटाए जाएंगे गैंग से

इससे पहले अतीक अहमद के गैंग आइएस-227 में शाइस्ता, उसके बेटे सहित कई अन्य का नाम शामिल किए जाने की बात कही जा रही थी. कहा जा रहा है कि अतीक अहमद के गैंग चार्ट से मृतकों का नाम अलग करते हुए नए सदस्यों का नाम बढ़ाया जाएगा. इनमें शाइस्ता परवीन भी शामिल है. गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद शाइस्ता परवीन की चल और अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की जा सकेगी. बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन के नाम कई संपत्ति हैं, जिन्हें अपराध के जरिए हासिल किया गया.

अतीक के बाद शाइस्ता परवीन ने संभाली गैंग की कमान

पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के जेल जाने के बाद शाइस्ता ही उसका गिरोह संभाल रही थी. वह गुर्गों के जरिए आपराधिक कार्यों में लिप्त थी. उमेश पाल हत्याकांड से पहले भी शाइस्ता को अतीक अहमद के गु्र्गों के साथ देखा गया. माना जा रहा है कि अभी भी वह पांच लाख के इनामी साबिर के साथ है. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि शाइस्ता परवीन लुक आउट नोटिस जारी होने से पहले ही विदेश फरार हो गई और वहां से अतीक के गैंग की कमान संभाल रही है. शाइस्ता परवीन गैंग की सरगना के तौर पर काम कर रही है. हालांकि इन बातों की पुष्टि नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version