Mathura Building Collapsed: मथुरा में बहुमंजिला इमारत ढही, 3 लोगों की मौत, कई घायल

Mathura Building Collapsed: मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क इलाके में रविवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

By ArbindKumar Mishra | June 15, 2025 5:32 PM

Mathura Building Collapsed: मथुरा में बहुमंजिला इमारत ढहने की घाटना पर जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक टीले पर बना मकान अचानक ढह गया. अनुमान है कि इमारत ढहने की वजह से आसपास के पांच से छह घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. सीएमओ डॉ संजीव यादव ने बताया, “मलबे से 3 लोगों को बचाकर जिला अस्पताल भेजा गया था. इनमें से एक तोताराम (35) और बाकी दो बच्चे काजल और यशोदा थे. जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 7-8 एंबुलेंस और कई अन्य टीमें मौके पर भेजी गई हैं.”

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया

डीएम सीपी सिंह ने कहा, “घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है. घायलों का इलाज कराया जाएगा और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की जाएगी.”

इमारत ढहने की घटना की होगी जांच

जिला मजिस्ट्रेट सीपी सिंह ने बताया, “हम उस जगह पर मौजूद हैं जहां इमारत गिरी है. अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं…एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. हम बाद में कारणों की जांच करेंगे, फिलहाल बचाव कार्य ज्यादा जरूरी है. हम इस इमारत में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.”