Job in Defence Services: सैन्य अधिकारी बना चहते हैं तो एनसीसी हेडक्वार्टर लखनऊ में ले प्रशिक्षण

इस सेंटर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक (Trainer) एनसीसी कैडेटों और युवाओं को प्रशिक्षण हैं. इस सेंटर पर आर्बस्टिकल ग्रॉउंड भी उपलब्ध है. जहां पर प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाती है.

By Amit Yadav | September 12, 2023 6:58 PM

लखनऊ: भारतीय सेना में जाकर सैन्य अधिकारी बनने का सपना साकार करने वाले युवाओं और एनसीसी कैडट के लिये प्रशिक्षण का बेहरीन मौका है. ये मौका उपलब्ध कराया है एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय बीरबल साहनी मार्ग लखनऊ ने. यहां प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर (PSTC) में एसएसबी की कोचिंग संचालित की जाती है.

एसएसबी के लिये किया जाता है तैयार

जानकारी के अनुसाार इस सेंटर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक (Trainer) एनसीसी कैडेटों और युवाओं को प्रशिक्षण हैं. इस सेंटर पर आर्बस्टिकल ग्रॉउंड भी उपलब्ध है. जहां पर प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अतिरिक्त यहां पर युवाओं / कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिये मनोवैज्ञानिक तरीके से भी प्रशिक्षित किया जाता है. उनके व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास एवं ज्ञान कौशल में वृद्धि कर उसे सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) के लिये तैयार किया जाता है.

18 सितंबर से शुरू होगा सत्र

एसएसबी कोचिंग में 15 दिन का कोर्स होता है. इस वर्ष एसएसबी कोचिंग का अगला सत्र दिनांक 18 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है. अब तक इस सेंटर से सैकड़ों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सैन्य अधिकारी बन कर देश की सेवा कर रहे हैं. प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर एनसीसी के लखनऊ ग्रुप मुख्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है.

Next Article

Exit mobile version