उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ले सकता है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पर फैसला

Uttar Pradesh Secondary Education Council, 10th board, 12th board : लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्‍द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पर फैसला लेने जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित की गयी हैं. छात्रों को नयी परीक्षा तिथि का इंतजार है. मालूम हो कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 5:47 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्‍द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि पर फैसला लेने जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित की गयी हैं. छात्रों को नयी परीक्षा तिथि का इंतजार है. मालूम हो कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गयी हैं.

मैट्र‍िक और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश के करीब 56 लाख छात्रों ने निबंधन कराया है. परीक्षाएं स्थगित होंगी या नहीं, इस पर फैसला इसी सप्‍ताह होने की उम्मीद है. विशेषज्ञों के अनुसार, देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बोर्ड कक्षा 10वीं या दोनों बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर सकता है.

हालांकि, सूबे के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अधिकारियों के मताबिक उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा भी की है. संभावना जतायी जा रही है कि बोर्ड की परीक्षाएं जून माह में ली जा सकती हैं.

इधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और शिक्षक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. कई लोगों ने अभी तक अपनी ड्यूटी भी शुरू नहीं कर पाये हैं. राज्य बोर्ड के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ऐसे में परीक्षा की तिथि स्थगित किये जाने की भी संभावना है.

उत्तर प्रदेश में मैट्र‍िक और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं की अद्यतन सूचना के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in की जांच करते रहना चाहिए. यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जल्द होने तथा Hindi News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Next Article

Exit mobile version