मधुमक्खियों ने ली 10वीं के छात्र की जान, गन्ने की खेत में मां-पिता संग फसल काटने गया था किशोर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में मधुमक्खियों के हमले में कक्षा 10वीं के एक छात्र की जान चली गयी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना खतौली पुलिस थाने के अंतर्गत मीरापुर खुर्द में मंगलवार को हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर अपने पिता के साथ गन्ने की फसल काटने खेत में गया था. तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Samir Kumar | June 10, 2020 5:22 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में मधुमक्खियों के हमले में कक्षा 10वीं के एक छात्र की जान चली गयी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना खतौली पुलिस थाने के अंतर्गत मीरापुर खुर्द में मंगलवार को हुई. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर अपने पिता के साथ गन्ने की फसल काटने खेत में गया था. तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुर्द निवासी पुष्पेंद्र अपनी पत्नी तथा तेरह वर्षीय बेटे के साथ खेत पर गये थे. इसी दौरान खेत में गन्ने की पूली से पत्ति हटाते समय किशोर पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान वह मौके से भाग नहीं सका और उसके शरीर पर मधुमक्खियां चिपक गयी. जिसको देखकर उसके माता-पिता भी पास आने में घबरा गये और शोर मचाने लगे.

हो-हल्ला सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये और पत्ती जलाकर धुआं किया तथा मधुमक्खियों को भगाया. हालांकि, तब तक किशोर की हालत गंभीर हो गयी थी. परिजन उसको लेकर निजी डॉक्टर के यहां पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में मृतक किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version