UP Weather Update: यूपी में शीतलहर जारी, कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, लखनऊ में 18 जनवरी तक स्कूल बंद

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में सबसे ठंडा शहर मेरठ रहा. यहां का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद 5.2, अयोध्या 5.5 डिग्री, कानपुर 6.0, आगरा 6.4, लखनऊ का तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

By Amit Yadav | January 17, 2024 11:23 AM

लखनऊ: यूपी में लगातार तीसरे दिन शीतलहर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 17 जनवरी बुधवार को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद में कोल्ड डे (शीत दिवस) का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मेरठ, बरेली,रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है. यहां घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में सबसे ठंडा शहर मेरठ रहा. यहां का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद 5.2, अयोध्या 5.5 डिग्री, कानपुर 6.0, आगरा 6.4, लखनऊ का तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

Up weather update: यूपी में शीतलहर जारी, कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, लखनऊ में 18 जनवरी तक स्कूल बंद 3
Also Read: अयोध्या की गलियों में गोलियों की आवाज नहीं रामधुन सुनाई देती है, अब कर्फ्यू की जगह होगा दीपोत्सव- सीएम योगी

मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है. 36 जिलों में अगले गुरुवार व शुक्रवार को भी कोहरा छाए रहने की संभावना है. 18 से 20 जनवरी तक कई जिलों में घना कोहरा पड़ सकता है.22 जवरी तक लगातार मौसम शुष्क बना रहेगा.

Up weather update: यूपी में शीतलहर जारी, कई जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, लखनऊ में 18 जनवरी तक स्कूल बंद 4
ठंड से राहत नहीं

यूपी में कई जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम तापमान मेरठ में 6.6 और बरेली में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा झांसी 8 डिग्री, लखनऊ 8.4, बहराइच 9.6, प्रयागराज का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि समय बढ़ने के बाद पारा थोड़ा चढ़ा. अयोध्या में 11 बजे तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. वाराणस में 9.5 डिग्री, लखनऊ 10.8 और प्रयागराज में 11.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version