UP के कई जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़े होर्डिंग, लखनऊ-गोंडा समेत तीन की मौत

लखनऊ की तरह बहराइच, गोंड और सुल्तानपुर में भी बारिश हुई और तेज हवाएं चली. यूपी में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा. यूपी के 57 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | May 27, 2023 10:02 PM

लखनऊ. यूपी की राजधानी में अचानक मौसम बदल गया. देखते ही देखते तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. शनिवार के दोपहर तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से मौसम बदल गया और पूरा शहर अस्तव्यस्त हो गया. लखनऊ में कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया तो कई जगह होर्डिंग उड़कर दूर जा गिरे. इस दौरान शहर के लालकुआं क्षेत्र में एक मकान ढह गया. हालांकि लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. लखनऊ की तरह बहराइच, गोंड और सुल्तानपुर में भी बारिश हुई और तेज हवाएं चली. यूपी में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा. यूपी के 57 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ और गोंडा में मासूम समेत दो लोगों की मौत

लखनऊ में हवा की रफ्तार करीब 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. इससे कई इलाकों में पेड़ और मकान गिरने की भी घटनाएं हुई है. वहीं कुछ इलाकों बिजली के तार टूटने से बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी. आंधी-बारिश के बीच लखनऊ में एक मकान गिर गया, जिसमें दो लोग फंस गए. दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं दीवार के नीचे दबने से एक मासूम की मौत हो गई. इसके आलावा गोंडा में पेड़ गिरने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही हरदोई के कछौना इलाके में आंधी आने से दीवार और छप्पर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से कपड़े उतारने गई महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. कानपुर, नोएडा, बाराबंकी, सोनभद्र, मथुरा, हाथरस समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में आंधी और बारिश का असर देखने को मिला.

Also Read: UP Weather: रोहिणी नक्षत्र के तीसरे दिन यूपी में आंधी के साथ भारी बारिश, मलिहाबाद के आम की फसल चौपट
सोमवार तक बारिश होने की संभावना

नोएडा-गाजियाबाद में सुबह से ही बादल से आसमान घिरा रहा. वहीं ठंडी हवाओं से लोगों ने गर्मी से चैन की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ आंधी आ सकती है. आगरा, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, मेरठ में आंधी-तूफान आने की संभावना जताई गई है. वहीं सोमवार को नोएडा, गाजियाबाद, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बदांयू, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, फरुखाबाद, फतेहपुर, कन्नौज, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, प्रयागराज में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

Next Article

Exit mobile version