T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup: अफगानिस्तान ने भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. राशिद खान की कप्तानी वाली इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की वापसी से टीम मजबूत हुई है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2025 6:59 PM

T20 World Cup: भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार को घोषित 15 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम में राशिद खान को कप्तान बनाया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को अक्टूबर में बांग्लादेश के सफेद गेंद क्रिकेट दौरे से बाहर किए जाने के बाद टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक, जिन्होंने दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सितंबर में हुए एशिया कप से बाहर रहना पड़ा था.

7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 खुमार

अफगानिस्तान द्वारा अनुभवी धीमे गेंदबाज मुजीब उर रहमान को टूर्नामेंट के लिए प्राथमिकता दिए जाने के बाद मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को रिजर्व सूची में शामिल किया गया है. यह वैश्विक टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीम खान ने कहा, ‘अफगानिस्तान ने पिछले टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. हमें अतीत की बेहतरीन यादें संजोकर रखनी चाहिए और इस साल एशियाई परिस्थितियों में और भी बेहतर परिणामों की उम्मीद है.’ अफगानिस्तान ने कैरेबियन और अमेरिका में खेले गए 2024 के आखिरी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल का का सफर तय किया था.

पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंच गया था अफगानिस्तान

अपने उस शानदार अभियान में अफगानिस्ता ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी हाई रैंकिंग वाली टीमों को हराकर जगह बनाई थी. खान की टीम तैयारी के तहत 19 से 22 जनवरी तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा के साथ है. वह 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को अपने ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को कमतर नहीं आंकना होगा.

अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद इशाक, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, अब्दुल्ला अहमदजई.

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका

Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर