New Year 2026 Vastu Tips: नये साल पर घर में करें ये 5 आसान वास्तु उपाय, पूरे साल बरसेगा पैसा!
New Year 2026 Vastu Tips: नये साल पर घर के सही कोने में रखें ये खास चीजें, जिससे पूरे साल धन, सुख और समृद्धि का प्रवाह बना रहे. जानिए आसान और असरदार वास्तु उपाय.
New Year 2026 Vastu Tips: नये साल की शुरुआत हर कोई नयी उम्मीद नये मकसद के साथ करना चाहता है. वह चाहते है कि पूरे साल उनकी खुशियां और समृद्धि बनी रहे. लेकिन केवल मेहनत से तो काम नहीं चलता है न. इसके लिए वास्तु उपाय भी जरूरी होता है. ये ऐसे उपाय हैं जिसे कल यानी कि नये साल में आसानी से कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि 2026 में आपके घर में धन, सुख और समृद्धि का प्रवाह कभी रुके नहीं, तो वास्तु शास्त्र के कुछ आसान और असरदार उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, घर का दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व कोना पैसों और सकारात्मक ऊर्जा के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. नए साल की रात या पहले दिन, इस कोने में कुछ विशेष चीजें रखने से पूरे साल वित्तीय उन्नति बनी रहती है.
घर में रखें ये चीजें
छोटा बर्तन रखें
घर के दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व कोने में एक छोटा बर्तन रखें और उसमें सिक्के, नगीने या सोने की छोटी वस्तुएं डालें. यह संपत्ति और धन का प्रतीक माना जाता है.
हवादार और रोशनी से भरा हुआ कमरा हो
कोने में हमेशा रोशनी और हवा का प्रवाह बना रहे. क्योंकि वास्तु में ऐसा कहा जाता है कि कोना अंधेरा या बंद रहता है, तो धन के प्रवाह में रुकावट आ सकती है.
हरा पौधे का होना भी शुभ
पौधों का होना भी शुभ माना जाता है, खासकर तुलसी या किसी छोटे हरे पौधे का रखना. यह सकारात्मक ऊर्जा और विकास का संकेत देता है.
लक्ष्मी जी की तस्वीर या मूर्ति
लक्ष्मी माता धन और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं. वास्तु में कहा गया है कि नये साल के मौके पर अगर उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में उनकी फोटो या छोटी मूर्ति रखी जाए तो धन की वृद्धि में मदद मिलती है.
पानी का छोटा फव्वारा
नव वर्ष पर अगर संभव हो तो उत्तर-पूर्व में पानी का छोटा फव्वारा या पानी से जुड़ी चीज रखें. जल हमेशा धन और समृद्धि के प्रतीक के रूप में माना गया है.
