रंगदारी न देने पर UP के कैदियों पर पानीपत जेल में हमला, कई घायल, जांच शुरू

यूपीः पानीपत जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कैदियों पर हमला हुआ है. जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल सिवाह स्थित जिला जेल में दबंग कैदियों के बीच रंगदारी को लेकर जमकर बवाल हुआ है. रंगदारी न देने पर यूपी के तीन कैदियों पर दबंगों ने हमला किया है.

By Prabhat Khabar | April 8, 2023 7:55 AM

यूपीः हरियाणा के पानीपत जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कैदियों पर हमला हुआ है. जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल सिवाह स्थित जिला जेल में दबंग कैदियों के बीच रंगदारी को लेकर जमकर बवाल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी न देने पर यूपी के तीन कैदियों पर दबंगों ने हमला किया है. इस दौरान जेल में हड़कंप मच गया. कई कैदियों को चोट आई है. घायलों को जेल के अस्पताल में ही डॉक्टरों ने इलाज किया. जिसमें एक कैदी की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यूपी के कैदियों पर हमला

पानीपत के जेल में सिवाह, तामशाबाद, कुराड़ गांव के आरोपी कैदियों ने यूपी के कैदियों से रुपये की मांग की. जिसपर इन लोगों ने यूपी के कैदियों से मारपीट की. बताया जा रहा है इस दौरान गिलास-प्लेट काट कर बनाए गए हथियारों से कैदियों पर हमला किया गया. जिससे कई कैदी गंभीर रूप से घायल है.

Also Read: CSK vs LSG: लखनऊ पर जीत दर्ज करने के बाद गेंदबाजों पर जमकर बरसे MS Dhoni, कप्तानी छोड़ने तक कही बात
क्या बताया पीड़ित कैदी शमशाद ने

पीड़ित कैदी शमशाद ने बताया, मैं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर शहर का रहने वाला हूं. नवंबर 2021 में पानीपत के कुटानी रोड पर एक हत्या के आरोप में मैं सिवाह जेल में बंद हूं. शमशाद ने बताया पिछले काफी समय से जेल के भीतर उनसे व उनके साथियों से यहां के दबंग कैदियों द्वारा रुपए की मांग की जा रही है. उसने बताया जेल में रंगदारी की मांग करने वाले पानीपत के विभिन्न क्षेत्रों के ही बंदी हैं. उनका अपना एक गैंग है. जो कैदियों से रुपए मांगते हैं और जब रुपए न देने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. बताया जा रहा है इस दौरान हादसे में करीब यूपी के दस कैदी घायल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version