यूपी में पुलिस की दबिश के दौरान वृद्ध की हुई मौत मामले में सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में पुलिस की दबिश के दौरान वृद्ध की कथित तौर पर मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को सांगीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सहित सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके जांच का आदेश दिया. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने बताया कि सांगीपुर पुलिस एक आरोपी की तलाश में थाना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूतारा गांव में बीती 19/20 सितंबर की दरमियानी रात में दबिश देने गयी थी, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मकबूल (68) की मौत हो गयी.

By Agency | September 21, 2020 5:34 PM

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में पुलिस की दबिश के दौरान वृद्ध की कथित तौर पर मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को सांगीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सहित सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करके जांच का आदेश दिया. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने बताया कि सांगीपुर पुलिस एक आरोपी की तलाश में थाना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूतारा गांव में बीती 19/20 सितंबर की दरमियानी रात में दबिश देने गयी थी, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मकबूल (68) की मौत हो गयी.

दिनेश द्विवेदी ने बताया कि परिजन पुलिस के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सांगीपुर के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सहित सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिजन समझाने-बुझाने पर शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गये हैं.

वहीं परिजनों का आरोप है कि मकबूल की मौत पुलिस की पिटायी से हुई है. उक्त संबंध में लोंगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देकर घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराने, दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने, पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता, नौकरी आदि की मांग की है.

Also Read: यूपी के पूर्व मंत्री प्रजापति को जमानत देने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक
Also Read: यूपी के आजमगढ़ में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षु पायलट की मौत

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version