UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 49.33 फीसदी वोटिंग

यूपी के नौ मंडल और 38 जिलों में सुबह 7 बजे एक साथ मतदान शुरू हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे 38 जिलों में 9.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इसके बाद 5 बजे तक कुल 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में 52 प्रतिशत वोट पड़ा था.

By Amit Yadav | May 11, 2023 6:31 PM

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के अनुसार शाम 5 बजे तक 49.33 प्रतिशत वोट पड़ा है. सुबह मतदान की धीमी शुरुआत हुई लेकिन जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां बढ़ती जा रही थी, वैसे-वैसे मतदान की रफ्तार भी बढ़ी. दोपहर में मतदान में थोड़ी कमी आयी. लेकिन शाम होते-होते लोग घरों से निकले और मतदान की रफ्तार में थोड़ी तेजी आ गयी.

धीमी शुरुआत हुई

यूपी के नौ मंडल और 38 जिलों में सुबह 7 बजे एक साथ मतदान शुरू हुआ था. सभी 38 जिलों में 9.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. सबसे कम कानपुर नगर में 5.94 प्रतिशत और सबसे अधिक एटा में 13.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद 11 बजे तक 20.62 प्रतिशत, 01 बजे तक 30.80 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 40.80 प्रतिशत मतदान हुआ था. 5 बजे तक यह प्रतिशत 49.33 तक पहुंच गया. हालांकि मतदान के अंतिम आंकड़े देर रात जारी होंगे.

Up nikay chunav: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 49. 33 फीसदी वोटिंग 2
4 मई को हुआ था पहले चरण का मतदान, 52 प्रतिशत पड़ा था वोट

गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था. इसमें नौ मंडल के 37 जिलों में मतदान हुआ था. पहले चरण में धीमी शुरुआत के बाद लगभग 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. चंदौली की नगर पंचायत चकिया के वार्ड-3 में दोबारा मतदान के निर्देश दिये गये थे. जो किया 11 मई को कराया गया.

Also Read: UP Nikay Chunav Live: यूपी में दूसरे चरण का मतदान समाप्त, यहां देखें जिलेवार मतदान प्रतिशत कानपुर में 39.07 प्रतिशत वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में अमेठी में 60.48 प्रतिशत मतदान, अंबेडकर नगर में 57.08 प्रतिशत मतदान, अयोध्या में 49.98 प्रतिशत मतदान, अलीगढ़ में 46.02 प्रतिशत मतदान, आजमगढ़ में 53.14 प्रतिशत मतदान, इटावा में 50.93 प्रतिशत मतदान, एटा में 54.02 प्रतिशत मतदान, औरैया में 58.01 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 59.82 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 62.28 प्रतिशत मतदान, कानपुर नगर में 39.07 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 57.31 प्रतिशत मतदान, गाजियाबाद में 41.92 प्रतिशत मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 50.27 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट में 51.02 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में 59.21 प्रतिशत मतदान, फरूखाबाद में 49.98 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 54.89 प्रतिशत मतदान, बरेली में 46.75 प्रतिशत मतदाऩ, बुलन्दशहर में 58.41 प्रतिशत मतदान, बलिया में 52.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों ने दिखाया उत्साह

मनोज कुमार ने बताया कि बस्ती में 52.59 प्रतिशत मतदान, बागपत में 62.72 प्रतिशत मतदान, बांदा में 51.06 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 50.92 प्रतिशत मतदान, भदोही में 54.84 प्रतिशत मतदान, मऊ में 61.17 प्रतिशत मतदान, मेरठ में 45.59 प्रतिशत मतदान, महोबा में 58.41 प्रतिशत मतदान, मीरजापुर में 48.94 प्रतिशत मतदान, शाहजहाँपुर में 59.92 प्रतिशत मतदान, संतकबीर नगर में 55.83 प्रतिशत मतदान, सुलतानपुर में 54.61 प्रतिशत मतदान, सिद्धार्थ नगर में 54.24 प्रतिशत मतदान, सोनभद्र में 49.54 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 61.09 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 52.42 प्रतिशत मतदान एवं हापुड़ में 53.22 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version