UP News: ब्रिटेन से लखनऊ लौटे अधिकतर यात्रियों के फोन बंद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान

लखनऊ : ब्रिटेन से हाल में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने मिलने से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं. अधिकारी लगातार उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक नवंबर महीने से अब तक लखनऊ में ब्रिटेन (Britain) से करीब 48 यात्री आये हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus New Strain) के नये स्ट्रेन मिलने से दुनियाभर में हड़कंप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 12:41 PM

लखनऊ : ब्रिटेन से हाल में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने मिलने से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं. अधिकारी लगातार उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक नवंबर महीने से अब तक लखनऊ में ब्रिटेन (Britain) से करीब 48 यात्री आये हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं की है. बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus New Strain) के नये स्ट्रेन मिलने से दुनियाभर में हड़कंप है. ब्रिटेन से लखनऊ लौटे अधिकतर यात्रियों के फोन बंद से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने गुरुवार को पीटीआई भाषा को बताया कि केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की सूची भेजी है. इसमें राजधानी लखनऊ आने वाले यात्रियों के बारे में भी जानकारी है, लेकिन इसमें यात्रियों के केवल फोन नंबर ही हैं. उन नंबरो पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. अधिकतर यात्रियों के फोन बंद हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अधिकारी 24 नवंबर से ब्रिटेन से राज्य पहुंचे यात्रियों का पता लगा रहे हैं. ब्रिटेन से लखनऊ आये यात्रियों की संख्या को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया. एक अन्य अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिली सूची में 24 नवंबर से अब तक 48 यात्रियों के ब्रिटेन से लखनऊ आने का ब्योरा मिला है.

Also Read: New Year Guidelines: कोरोना काल में इस तरह मनेगा नया साल, देश के कई राज्यों ने न्यू इयर पार्टी को लेकर जारी की गाइडलाइन

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों का पता दर्ज नहीं है और जो मोबाइल नंबर हैं उन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की जांच करायी जायेगी. साथ ही उन्हें कोरेंटिन में भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना वायरस के नये स्वरूप के मामलों के बाद ब्रिटेन तथा अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिये हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया था कि मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप को ध्यान को रखते हुए सतर्कता बरतनी आवश्यक है. इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को कहा कि कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया ‘स्ट्रेन’ मिला है जो बहुत तेजी से फैल रहा है. हाल में जो लोग ब्रिटेन से आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करा लें और संक्रमित नहीं होने पर भी दस दिन घर में कोरेंटिन रहें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version