UP News: यूपी के मदरसों में होगी अंग्रेजी की पढ़ाई, स्मार्ट क्लास और ई-लैब के जरिए कायाकल्प की तैयारी

UP Madarsa Board: बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यूपी मदरसा बोर्ड के मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल, कामिल आदि पाठ्यक्रमों को किसी वि.वि.या संस्थान से मान्यता दिलाने पर भी विचार किया गया है.

By Prabhat Khabar | December 9, 2021 8:32 AM

यूपी के मदरसों में अब अंग्रेजी की पढ़ाई भी कराई जाएगी. इस संबंध में मदरसा बोर्ड की तरफ से फैसला किया गया है. विभाग ने सभी मदरसों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी जोड़ने की बात कही है. वहीं इस साल मदरसा बोर्ड की एग्जाम यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ कराने की तैयारी की जा रही है.

बोर्ड की बैठक के बाद रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने मीडिया को बताया कि बैठक में अरबी फारसी मदरसों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत स्मार्ट क्लास, एस्ट्रोनामी लैब, ई-बुक, ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में मदरसों को कायाकल्प करने की योजना है.

कब होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा- मदरसा बोर्ड की परीक्षा से जुड़े सवाल के जवाब में रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के साथ ही आयोजित कराने की तैयारी है. बोर्ड की ओर से इस पर काम किया जा रहा है. आने वाले समय में हम शेड्यूल और तारीख का अनाउंसमेंट करेंगे.

बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यूपी मदरसा बोर्ड के मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल, कामिल आदि पाठ्यक्रमों को किसी वि.वि.या संस्थान से मान्यता दिलाने पर भी विचार किया गया है. वहीं बोर्ड ने पासपोर्ट से जुड़े समस्या के निदान की बात भी कही है.

सरकार के अनुसार यूपी में अनुदानित करीब 16000 से अधिक मदरसे कार्यरत हैं. इन मदरसों में सरकार की ओर से तालिम के लिए पैसे दिए जाते हैं. यूपी के सभी मदरसे अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाया जाता है.

Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का सत्यापन शुरू

Next Article

Exit mobile version