युवक को पेड़ से बांध कर जिंदा जलाया, आक्रोशित भीड़ ने काटा बवाल, पुलिस के दो वाहनों को फूंका, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली एक घटना प्रकाश में आया है. जहां एक युवक को पेड़ से बांध कर जिंदा जला दिया गया. इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एक और दो जून की दरम्यानी रात को फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजैनी गांव में अंबिका प्रसाद पटेल (22) नामक युवक को उसी के गांव के रहने वाले हरिशंकर, शुभम, राम मिलन तथा कुछ अन्य लोगों ने पेड़ से बांध कर जला दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By Agency | June 2, 2020 3:44 PM

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली एक घटना प्रकाश में आया है. जहां एक युवक को पेड़ से बांध कर जिंदा जला दिया गया. इस वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एक और दो जून की दरम्यानी रात को फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजैनी गांव में अंबिका प्रसाद पटेल (22) नामक युवक को उसी के गांव के रहने वाले हरिशंकर, शुभम, राम मिलन तथा कुछ अन्य लोगों ने पेड़ से बांध कर जला दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

सूचना पर पुलिस पहुंची तो आक्रोशित मृतक के परिजन तथा अन्य ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उनकी दो गाड़ियों में आग लगा दी. अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण किया. साथ ही बताया कि स्थिति अब सामान्य है. पुलिस ने हरिशंकर पटेल, शुभम और राम मिलन के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर हरिशंकर और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी हरिशंकर पटेल ने बेटी के साथ छेड़छाड़ और उसकी अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में अंबिका प्रसाद के विरुद्ध पिछली एक मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी जेल भी गया था. वह गत एक अप्रैल को जमानत पर रिहा होकर आया था. माना जा रहा है कि अंबिका की हत्या इसी वजह से की गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Posted by Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version