UP Corona Update: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटों में 1432 नये मामले आये सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. रविवार को कोरोना के 1 हजार 432 नये मामले सामने आये है. प्रदेश में अब कुल 14,214 एक्टिव मामले है.

By Prabhat Khabar | February 13, 2022 7:54 PM

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,87,440 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें 1,432 नये मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 2,481 लोग और अब तक कुल 20,20,555 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 14,214 एक्टिव मामले है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 12 फरवरी, 2022 को एक दिन में 9,83,123 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,06,95,919 और दूसरी डोज 11,02,38,915 दी गयी.

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,16,72,532 और दूसरी डोज 16,06,951 दी गयी है. कल तक 19,79,580 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 27,61,93,897 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version