UP Budget Session 2023: सपा MLA मनोज पांडेय बोले- 3500 में खरीदी बाइक, 3800 का हुआ चालान, सदन में गूंजे ठहाके

UP Budget Session 2023: सपा विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चालान किया जा रहा है. इसमें मोबाइल से फोटो खींचकर संबंधित व्यक्ति पर अर्थदंड कर दिया जाता है, उसे पता ही नहीं होता कि गाड़ी में क्या कमी है.

By Sanjay Singh | February 28, 2023 3:01 PM

UP Budget Session 2023: विधानसभा में मंगलवार को रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से सपा विधायक मनोज पांडेय ने वाहनों के ऑनलाइन चालान में गड़बड़ी और उत्पीड़न मामला उठाया. हालांकि इस दौरान जब उन्होंने 3500 रुपये में मोटरसाइकिल खरीदने की बात कही, तो अध्यक्ष सतीश महाना की टिप्पणी से सदन में ठहाके गूंजने लगे.

3500 की गाड़ी में बताई इतनी कमियां

सपा विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चालान किया जा रहा है. इसमें मोबाइल से फोटो खींचकर संबंधित व्यक्ति पर अर्थदंड कर दिया जाता है, उसे पता ही नहीं होता कि गाड़ी में क्या कमी है. उन्होंने अपने क्षेत्र में 3500 रुपये में खरीदी गई एक मोटरसाइकिल के 3800 रुपये के चालान का हवाला देते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि हेलमेट अच्छी स्थिति में नहीं था, हेड लाइट जल नहीं रही थी और खराब प्रतीत होती है. ब्रेक कम लग रहे थे, नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं थी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तब पक्का गाड़ी 3500 रुपये वाली होगी. इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे.

ऑनलाइन चालान के नाम पर लोगों को किया जा रहा परेशान

विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि 1984 मॉडल की ये गाड़ी सेकेंड हैंड ली गई थी. इतने चालान पर संबंधित व्यक्ति ने गाड़ी ही फूंक दी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन चालान के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. किसी से नाराज होने पर हफ्ते में पांच बार चालान किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि सरकार ऑनलाइन चालान को लेकर क्या वाहन मालिक को भी कोई प्रपत्र या नोटिस देगी या उसे अपना जवाब देने का मौका दिया जाएगा.

Also Read: UP Budget Session 2023: अखिलेश यादव ने सरकार को नीति आयोग की रिपोर्ट पर घेरा, रामराज बिना समाजवाद के संभव नहीं
वित्त मंत्री बोले हार्न के अलावा सब कुछ बजता होगा

इस पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि की सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जब दुर्घटना होती है तो कार्रवाई का पालन कराने को लेकर सवाल पूछा जाता है. उन्होंने कहा कि बिना वजह किसी का चालान नहीं किया जा रहा है. विधायक 3500 रुपये में मोटरसाइकिल दिलवा रहे हैं, हमारा पूरा सदन इतने में मोटरसाइकिल खरीदने को तैयार है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 3500 रुपये वाली मोटरसाइकिल में ही ये सारे चालान होंगे. वहीं कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इसमें हार्न के अलावा सब कुछ बजता होगा.

Next Article

Exit mobile version