UP Budget 2023: आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 465 करोड़, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर दौड़ेगी रैपिड ट्रेन

UP Budget 2023: बजट में आगरा, वाराणसी सहित अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना, दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को लेकर बजट में में धनराशि का की व्यवस्था की गई है

By Sanjay Singh | February 22, 2023 1:11 PM

UP Budget 2023 : योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

बजट 2023 में आगरा, वाराणसी सहित अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना, दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को लेकर बजट में में धनराशि का की व्यवस्था की गई है

Also Read:
UP Budget 2023: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- 25 करोड़ जनता को खुश और विपक्ष को निराश करने वाला होगा बजट

मेट्रो प्रोजेक्ट सहित अन्य अहम घोषणाएं

  • आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 465 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव.

  • दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 1306 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है.

  • वाराणसी, गोरखपुर सहित अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

  • वित्त वर्ष 2023-24 में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए 585 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.

  • वाराणसी सहित अन्य शहरों में रोप-वे सेवा के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

Next Article

Exit mobile version