UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट, 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी थी परीक्षा

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को जारी होगा. इस बार 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. कुल 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के पंजीकरण कराया था.

By Amit Yadav | April 25, 2023 6:22 AM

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को जारी होगा. इस बार 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं के 2,22,618 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. कुल 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिये पंजीकरण कराया था.

मंगलवार को 1.30 बजे प्रयागराज में होगी प्रेस कांफ्रेंस

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को 01 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट व टॉपर की जानकारी प्रयागराज मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दी जाएगी. इसी के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in मार्कशीट डाउनलोड की जा सकेगी.

छात्र-छात्राओं को था रिजल्ट का इंतजार

गौरतलब है कि 10वीं के 31,16,487 और 12वीं के 27,69,258 छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुये थे. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार था. रिजल्ट जारी करने की तिथियों को लेकर लगातार अफवाहें भी उड़ रही थीं. लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दो दिन पहले अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बतायी डेट

सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने ट्वीट के माध्यम से रिजल्ट की तिथि घोषित की थी. इसके बाद से ही छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा है.

Next Article

Exit mobile version