UP Board Result 2023: 27 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट!, जानें वायरल अधिसूचना की सच्चाई

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल, 2023 को होने की संभावना है. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने रोलनंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड की जरुरत पड़ सकती है.

By Radheshyam Kushwaha | April 16, 2023 3:53 PM

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम सबसे पहले यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी करेगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2023 का रिजल्ट अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में जारी करेगा. इससे संबंधित एक अधिसूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बताया गया है कि 27 अप्रैल 2023 को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस वायरल अधिसूचना की पुष्टि नहीं की गई है. 27 अप्रैल को रिजल्ट आयेगा या नहीं इसे लेकर परीक्षार्थी कंफ्यूज है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार और वायरल अधिसूचना में UPMSP द्वारा 27 अप्रैल 2023 को UP बोर्ड 10वीं-12वीं 2023 का रिजल्ट जारी किए जाने की बात कही जा रही है.

27 अप्रैल को जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट!

UP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट की तिथि घोषत होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपडेट किया जाएगा. इसके आलावा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट से संबंधित सभी अपडेट प्राप्त करने के लिए प्रभात खबर डिजिटल के संपर्क में रहें. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा 27 अप्रैल, 2023 को होने की संभावना है. रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने रोलनंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड की जरुरत पड़ सकती है. इसलिए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपने एडमिट कार्ड संभालकर अपने पास रख लें ताकि रिजल्ट जारी होते ही चेक कर सकें. छात्र अपने मोबाइल फोन पर सीधे सबसे तेज परिणाम प्राप्त करने के लिए यहां पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया यहां विस्तार से बताई जा रही है.

Also Read: UP Board Result 2023 Live: कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां जानें सही और सटीक जानकारी
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023

  • सबसे पहले UP बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं

  • यहां यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें

  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें

  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

Next Article

Exit mobile version