सीतापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर बदमाशों का हमला, पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट, मिला सुराग…

सीतारपुर के थाना अटरिया इलाके में बदमाशों ने शनिवार रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी को बंधक बनाते हुए घर में 15 लाख की लूट की. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

By Sanjay Singh | February 19, 2023 2:41 PM

Lucknow: प्रदेश में सीतापुर जनपद के थाना अटरिया इलाके में शनिवार रात बदमाशों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर को निशाना बनाया. बदमाशों ने असलहे के दम पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने नकदी समेत करीब 15 लाख की लूट की. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

सीतापुर में थाना क्षेत्र के धरावागढ़ी निवासी राजेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. राजेंद्र अपनी पत्नी शीला सिंह के साथ गांव में बने मकान में रहते हैं. शनिवार रात बदमाशों ने इनके मकान पर धावा बोल दिया. घर के पीछे की ओर से बदमाशों ने प्रवेश किया और कमरे में सो रही उनकी पत्नी शीला सिंह को असलहे के बल पर बंधक बना लिया.

इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उनको पीट भी दिया. राजेंद्र सिंह घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो सकी. बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, करीब तीन लाख रुपये नकद, बर्तन और कपड़े समेत करीब 15 लाख रुपये का माल पार कर दिया.

Also Read: बरेली: आय से अधिक संपत्ति में शिक्षा विभाग का बाबू होगा गिरफ्तार, 7 वर्ष पूर्व हुआ था सस्पेंड, ये है मामला…

एक घंटे तक बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर रखा घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि तीन बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाया. इसके बाद वह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए. लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस जांच में मोटरसाइकिल के पहियों के निशान कुछ दूरी तक पाए गए. वहीं घर से कुछ दूरी पर ही खाली बक्से भी मिले. मामले में लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सुराग के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version