अयोध्या में नर सिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक Live आकर दी जान, पुलिसवालों पर लगाया गंभीर आरोप

अयोध्या में नर सिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक Live आकर जान दी है. उन्होंने पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाया है. फेसबुक लाइव आकर पुजारी ने पुलिसवालों पर 2 लाख रुपए घूस मांगने और इससे परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी.

By Radheshyam Kushwaha | May 1, 2023 6:59 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर नर सिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. पुजारी ने फेसबुक Live आकर पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाया है. फेसबुक लाइव आकर पुजारी ने पुलिसवालों पर 2 लाख रुपए घूस मांगने और इससे परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही थी. वहीं पुलिस ने कहा कि पुजारी को कल मंदिर के बर्तन बेचते हुए पकड़ा गया था. इस मंदिर के महंत जनवरी से लापता हैं. जिनका आज तक कुछ पता नहीं चला है.

पुजारी ने पुलिसवालों पर लगाया गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अयोध्या जिले में रायागंज इलाके का है. यहां नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि, आत्महत्या करने से पहले रविवार को फेसबुक पर वो लाइव आए थे. उस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप लगाया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुजारी ने फेसबुक लाइव कर रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह पर आरोप लगाकर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

Also Read: गोरखपुर में अगले 4 दिन तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना, आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी
जानें पूरा मामला

पुजारी ने लाइव आकर कहा कि मैं रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह के कारण लाइव आत्महत्या करने जा रहा हूं. आप लोग न्याय को न्याय और अन्याय को अन्याय साबित कराएं. मैंने कल से भोजन तक नहीं किया है. क्योंकि रायगंज चौकी इंचार्ज मुझे प्रताड़ित करते हैं. वे 2 लाख रुपए घूस मांगते हैं. मैं 2 लाख कहां से ले आऊं. इस वजह से मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. पुजारी रामशंकर दास रविवार शाम को लाइव थे. वे सिर पर गमछे की पगड़ी बांधे थे. लाइव आने के 1:10 मिनट बाद उन्होंने अपनी पगड़ी उतारी. थोड़ी देर पुलिस वालों पर आरोप लगाए. इसके बाद पगड़ी का फंदा बनाया और उन्होंने गले में फंदा कंसा और लटकने के लिए तखत पर खड़े होकर गमछा को किसी सहारे से बांधते हैं. इसी बीच लाइव खत्म हो जाता है.

Next Article

Exit mobile version