PM Kisan Yojana: 14वीं किस्त कब आएगी, जानिए कैसे करें पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त अभी तक नहीं आई है. उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि निर्धारित अवधि में कैंप सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होंगे. आइए जानते हैं 14वीं किस्त कब आएगी.

By Shweta Pandey | June 16, 2023 11:27 AM

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त अभी तक नहीं आई है. किसान काफी लंबे समय से 14वीं किस्ता का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सभी पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए 23 जून तक कैंप लगाए जाएंगे. उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि निर्धारित अवधि में कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 5: 00 बजे तक होंगे. आइए जानते हैं 14वीं किस्त कब आएगा.

14 वीं किस्त कब आएगी

पीएम किसान योजना के लाभार्थी 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के खातों में 14वीं किस्त 23 जून 2023 के बाद जारी की जा सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ई-केवाईसी का निस्तारण

तमाम किसानों के आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गए हैं. लेकिन, भू-लेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्म प्राप्त नहीं हो रही हो, ऐसे मामलों में कैंप में भू-लेख सत्यापन के बाद आधार कार्ड लिंक बैंक खाते से न होना, ई-केवाईसी ना होना आदि समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा. कैंप में राजस्व लेखपाल, तहसील विभाग के तकनीकी सहायक, जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि व पोस्टल बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान की 14वीं किस्त 15 जून तक आ सकती है? जानिए कैसे करें आवेदन
पीएम किसान की 14वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आप एक किसान हैं और पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो आपको 14वीं किस्त प्राप्त करने के लिए अपनी लाभार्थी स्थिति की जांच कर सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन किसानों के लिए है जो कार्यक्रम की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और pmkisan.gov.in पर रजिस्टर्ड हैं. जिन लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. यह किस्तें हर साल तीन बार 2000-2000 रुपए सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. किसानों को इस योजना की 13वीं किस्तें मिल चुकी हैं. लेकिन अब उन्हें 14वीं किस्त का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version