NCRB Report 2022 : एनसीआरबी की रिपोर्ट में जानें यूपी का स्थान, महिलाओं संबंधी अपराध में 14वां स्थान

एडीजी लॉ एंड ऑडर्र प्रशांत कुमार ने भी अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है, विभिन्न विभागों के समन्वय से जो प्रयास किये गये हैं, उसके सार्थक परिणाम एनसीआरबी के आंकड़ों में दिख रहे हैं.

By Amit Yadav | December 5, 2023 6:24 PM

लखनऊ: नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के अनुसार वर्ष 2022 में अपराध के मामले में यूपी का देश में 18वां स्थान है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार भारत के क्राइम रेट 258.1 के सापेक्ष यूपी का क्राइम रेट 171.6 है. वहीं महिलाओं और पॉक्सो से संबंधी अपराध में यूपी का 14वां स्थान है. हत्या के मामलों में यूपी 28वें स्थान पर है. हत्या का प्रयास में यूपी 25वें स्थान पर, फिरौती के लिये अपहरण में 30वें स्थान पर, रेप में 24वें, बलवा में 24वें, लूट में 27वें स्थान पर है.

एनसीआरबी ने देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेश के जो आंकड़े जारी किये हैं, उसके अनुसार यूपी डकैती के मामले में 25वें स्थान पर है. इसी तरह लूट के मामले में यूपी 23वें स्थान पर है. अपहरण की घटना के राष्ट्रीय अपराध दर 7.8 के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की दर 6.9 रही है. अपहरण के अपराध में सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश का 12वां स्थान है.

एडीजी लॉ एंड ऑडर्र प्रशांत कुमार ने भी अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से जो प्रयास किये गय हैं, उसके सार्थक परिणाम एनसीआरबी के आंकड़ों में दिख रहे हैं. पूरे आईपीसी अपराध को देखें तो भारत वर्ष का 11.2 प्रतिशत अपराध यूपी में घटे हैं. आईपीसी में 19 राज्य ऐसे हैं जहां यूपी से अधिक अपराध हुए हैं. सभी मुख्य अपराधों में पुलिस ने अच्छे गुडवर्क किये हैं. इसके सुखद परिणाम आये हैं.

Also Read: UP Police Bharti: कॉन्स्टेबल-दारोगा भर्ती का प्रवेशपत्र ऐसे करें डाउनलोड, जानें किस विभाग में कितनी मिली नौकरी
यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

राज्य क्राइम रेट (2022)

  • केरल 613.7

  • गुजरात 549.1

  • हरियाणा 391.8

  • तमिलनाडु 364.4

  • अंडमान निकोबार 280.8

  • उत्तर प्रदेश 150.3

हत्या के अपराध में यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

  • झारखंड 4.0

  • अरुणाचल प्रदेश 3.6

  • छत्तीसगढ़ 3.4

  • हरियाणा 3.4

  • असम 3.0

  • उत्तर प्रदेश 1.5

लूट के अपराध में यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

  • दिल्ली 8.6

  • उड़ीसा 6.5

  • महाराष्ट्र 5.2

  • तमिलनाडु 3.5

  • अरुणाचल प्रदेश 3.4

  • उत्तर प्रदेश 0.8

Also Read: अखिलेश यादव बोले- I.N.D.I.A और होगा मजबूत, जनता का मूड ऐसा ही रहा तो केंद्र में भी होगा सत्ता परिवर्तन
डकैती में यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

  • उड़ीसा 0.9

  • मेघालय 0.5

  • चंडीगढ़ 0.4

  • महाराष्ट्र 0.4

  • हरियाणा 0.4

  • उत्तर प्रदेश 0.0

रेप के मामले में यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

  • उत्तराखंड 15.4

  • चंडीगढ़ 13.9

  • राजस्थान 13.8

  • हरियाणा 12.7

  • दिल्ली 12.3

  • लक्षदीप 12.1

  • अरुणाचल प्रदेश 09.8

  • उत्तर प्रदेश 03.3

पॉक्सो एक्ट में यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

  • अंडमान निकोबार 97.1

  • लक्षदीप 55.3

  • सिक्किम 50.0

  • केरल 15.4

  • दिल्ली 29.3

  • उत्तर प्रदेश 09.5

पॉक्सो एक्ट (दुराचार) में यूपी से अधिक क्राइम रेट वाले राज्य

  • उड़ीसा 32.5

  • केरल 26.6

  • जम्मू कश्मीर 24.9

  • तेलंगाना 24.7

  • आंध्र प्रदेश 22.2

  • उत्तर प्रदेश 09.4

Also Read: आस्ट्रेलिया में अंतिम मैच छोड़ पिता के इलाज को अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर दीपक चाहर, SA जाने से पहले कही भावुक बात