यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: योगी आदित्यनाथ सरकार ने 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं. इनमें एक डीआईजी रेंज और तीन एसपी बदले गए हैं. बुधवार देर रात जारी की गई लिस्ट के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. अरविंद मिश्रा को एसीपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंप गई है.

By Sanjay Singh | December 7, 2023 6:59 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. आईएएस अफसरों में प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले प्रयागराज महाकुंभ के लिए मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है. पिछले एक वर्ष से उनके पास मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था. जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के दृष्टिगत उन्हें प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा के दायित्व से विरत कर मेला अधिकारी के रूप में प्रयागराज में तैनात कर दिया गया है. विजय किरन साल 2019 में प्रयागराज कुंभ के दौरान भी मेला अधिकारी की अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनके बेहतर कार्य की काफी सराहना की गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी प्रशंसा की थी.अब उन्हें एक बार फिर ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया

इसके अलावा महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया है. सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. रूपेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक निबंधन का दायित्व सौंपा गया है. विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुखलाल भारती को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है. अपर खाद्य आयुक्त तथा सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां के पद पर तैनाती दी गई है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में अपर आवास आयुक्त के पद पर तैनात डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त तथा सचिव सतर्कता आयोग की जिम्मेदारी दी गई है

Also Read: UP DElEd 2023: यूपी में डीएलएड के आज से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, जानें अंतिम तिथि और एग्जाम का समय
के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं. इनमें एक डीआईजी रेंज और तीन एसपी बदले गए हैं. बुधवार देर रात जारी की गई लिस्ट के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अफसर के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. अरविंद मिश्रा को एसीपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंप गई है. वह वर्तमान में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर कानपुर में तैनात थे, जबकि आईपीएस अफसर पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है.

अजय कुमार सिंह बने डीआईजी चित्रकूट धाम

आईपीएस अफसर शैलेंद्र राय को पुलिस अधीक्षक पीटीएस के पद पर मेरठ भेजा गया है. वह वर्तमान में आजमगढ़ में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात थे. आईपीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी इंटेलिजेंस आजमगढ़ भेजा गया है, जबकि विपिन कुमार मिश्रा की तैनाती वाराणसी में डीआईजी पीएससी के पद पर की गई है. आईपीएस भारती सिंह को डीआईजी पीटीएस मेरठ भेजा गया है. वहीं अजय कुमार सिंह को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज भेजा गया है.

मो. नेजाम हसन का स्थानांतरण निरस्त

इसके साथ ही मो. नेजाम हसन एसपी नियम एवं ग्रन्थ एसपी पीटीएस मेरठ का 22 फरवरी को एसपी पीटीएस मेरठ के पद पर हुआ स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. वहीं अरविन्द मिश्र एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर को एसपी पावर कारपोरेशन लखनऊ बनाया गया है. एसपी क्षेत्रीयअभिसूचना आजमगढ़ के पद पर तैनात शैलेन्द्र कुमार राय को एसपी पीटीएस मेरठ बनाया गया है. कल्पना सक्सेना एसपी पीटीएस मुरादाबाद को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. कौस्तुभ एसपी महराजगंज अब एसपी अंबेडकरनगर बनाए गए हैं. सोमेन्द्र मीना अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा को एसपी महराजगंज के पद पर भेजा गया है. वहीं अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद के पद पर तैनात निपुण अग्रवाल को एसपी हाथरस बनाया गया है.अजीत कुमार सिन्हा एसपी अंबेडकरनगर अब एसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाए गए हैं. इसी तरह एसपी हाथरस के पद पर तैनात देवेश कुमार पाण्डेय को सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version