LSG vs GT: लखनऊ की टीम होम ग्राउंड पर प्रशंसकों को देगी जीत की ईदी या गरजेंगे गुजराती शेर, पढ़िए पिच रिपोर्ट..

LSG vs GT: लखनऊ की टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को जीत के लक्ष्य के साथ स्थानीय प्रशंसकों को ईदी (तोहफा) देने के लिए मैदान में उतरेगी. अपने होम ग्राउंड में ये उसका तीसरा मैच होगा, इससे पहले वह दिल्ली और हैदराबाद को शिकस्त दे चुकी है.

By Sanjay Singh | April 22, 2023 11:31 AM

LSG vs GT: राजधानी में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans) के बीच मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में बेहद उत्साह है. आईपीएल का यह 30वां मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा.

पिछला मुकाबला जीतने के बाद लखनऊ की टीम में आत्मविश्वास

पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हराकर जीत हासिल की थी, जबकि गुजरात टाइटन्स को राजस्थान रॉयल्स से 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीम आज अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं.

लखनऊ की टीम करेगी अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास

लखनऊ की टीम इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को जीत के लक्ष्य के साथ स्थानीय प्रशंसकों को ईदी (तोहफा) देने के लिए मैदान में उतरेगी. अपने होम ग्राउंड में ये उसका तीसरा मैच होगा, इससे पहले वह दिल्ली और हैदराबाद को शिकस्त दे चुकी है. इसके साथ ही लखनऊ की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करेगी. जबकि पिछला मैच गंवाने वाली गुजरात की टीम जीत के जरिए वापसी करना चाहेगी.

जानें कब किसका साथ देती है पिच

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. हालांकि बल्लेबाजों को भी इस पिच से मदद मिलती रही है. यह पिच पहली पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को काफी मदद भी करती है. इस दौरान बड़ा शॉट खेलना ज्यादा आसान माना जाता है. वहीं मैच के बीच में तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है. इस पिच पर सबसे ज्यादा स्कोर लखनऊ ने बनाए हैं. दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे. जबकि न्यूनतम स्कोर 143 है, जो दिल्ली टीम के नाम है.

Also Read: IPL 2023: इकाना स्टेडियम में 4 मई को नहीं खेला जाएगा LSG vs CSK के बीच मैच! निकाय चुनाव के कारण बदली तारीख
मैच को लेकर रूट डायवर्जन

राजधानी में कमता चौराहे से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन अहिमामऊ रैम्प से उतरने के बजाय शहीद पथ पर सीधे जाएंगे. अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू, गोमतीनगर जाने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. वहीं शहीद पथ पर सीधे जाकर मेंदाता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे. अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर बाद दो बजे से रात में मैच समाप्त होने तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा. अहिमामऊ रैम्प से उतरकर मात्र बायीं ओर जाना ही अनुमन्य होगा.

सुलतानपुर से आने वाले वाहन इस बात का रखें ध्यान

सुलतानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर नहीं जा सकेंगे. अमूल तिराहे से ही डायवर्जन लगाया जायेगा और ये वाहन लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे.

सुलतानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेंगें. ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जाएंगे.

यहां रहेगा वन वे रूट, गुजरते समय रखें ध्यान

  • मलेशेमऊ चौराहे के पास जो टनल है इससे आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम एवं फीनिक्स पलासियो के पास स्थित टनल दोपहर बाद दो बजे से मैच समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे. मात्र इकाना व शहीद पथ पर चढ़ने के लिए इसका उपयोग होगा.

  • पीएचक्यू एवं जी-20 की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं आ सकते. अहिमामऊ से जी-20 तिराहा वाली सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी, जिसका उपयोग मात्र जाने के लिए किया जाएगा.

  • जी-20 तिराहा से स्टेडियम को जाने के लिए पीएचक्यू की तरफ न जाकर गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर पिंक बूथ की तरफ से अन्दर जा सकेंगे.

  • मैच समाप्त होने के बाद सभी वाहन अहिमामऊ एवं फीनिक्स पलासियो अण्डरपास से होकर जा सकेंगे. ये केवल जाने के लिए होगा.

नो पार्किंग जोन पर नहीं खड़े करें वाहन

  • वाटर टैंक तिराहे से फीनिक्स पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी. यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों को क्रेन से हटाकर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

  • इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा.

  • अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी.

  • इकाना के सामने का रैम्प पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.

स्टेडियम में एंट्री से पहले दर्शक इस बात का रखें ध्यान

  • सभी दर्शक अपने टिकट में अंकित पार्किंग का क्यूआर कोड स्कैन कर लेंगे, जिससे पार्किंग एवं रूट की समस्त जानकारी उनके मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी.

  • स्टेडियम में पास धारक वाहन ही प्रवेश पाएंगे. बिना पास के वाहन का प्रवेश निषेध होगा.

  • वाहन पास की पार्किंग पूर्व निधारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी, जो पास में अंकित होगा व रंग के हिसाब से मैप में अंकित है.

  • सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट एवं अति विशिष्ट दर्शकों के साथ आएंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी. पार्किंग क्षेत्र में ही स्थापित रहेंगे. मात्र टिकटधारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैंड मे प्रवेश करेंगेे.

  • टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं है. इसलिए पूर्व से ही टिकट खरीद कर लेकर आएं. टिकट बिक्री के लिए आयोजकों द्वारा छह स्थान निर्धारित किए गए हैं. ऑनलाइन बुकिंग की दशा में इन छह स्थानों से टिकट की हार्डकॉपी प्राप्त कर लेकर आएं. हार्डकापी नहीं होने की पर प्रवेश निषेध होगा.

Next Article

Exit mobile version