Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएगी सुनामी-अजय राय

Lok Sabha Election 2024 अजय राय कांग्रेस के वाराणसी से प्रत्याशी हैं. वो दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.

By Amit Yadav | May 23, 2024 12:05 PM

वाराणसी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से प्रत्याशी अजय राय ने इंडिया गठबंधन की जीता का दावा किया है. उनका कहना है कि सातवें चरण तक इंडिया गठबंधन के पक्ष में सुनामी आने वाली है. गुरुवार को वो वाराणसी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. अजय राय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से प्रत्याशी हैं.

हर चरण में बढ़ रहा इंडिया गठबंधन
अजय राय ने कहा कि (Lok Sabha Election 2024) हर चरण में I.N.D.I.A. गठबंधन बढ़ रहा है. पहले चरण से छठवें चरण तक आंधी है और सातवां चरण आते-आते ये तूफान और सुनामी का रूप ले लेगी. जो लोग ये सोच रहे हैं कि रोज-रोज बनारस आकर माहौल बदल देंगे या फिर यहां लोगों को खरीद लेंगे, उनको उतना ही ये भारी पड़ने वाला है. जितना चरण बीत रहा है, उतना ही इंडिया गठबंधन का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. 25 तारीख को पूरी तरह से आंधी आएगी जो 1 जून को तूफान और सुनामी का रूप लेने जा रहा है.

अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version