Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव रहे साथ

स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी (Lok Sabha Election 2024) से चुनाव मैदान में हैं.

By Amit Yadav | April 29, 2024 2:11 PM

लखनऊ: बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha Election 2024) स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी सीट से नामांकन दाखिल किया. वो रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची थी. उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी थे. इससे पहले स्मृति ईरानी ने अपने आवास पर पूजा पाठ और हवन के साथ दिन की शुरुआत की. अमेठी में 20 मई को मतदान होना है. स्मृति ईरानी लगातार तीसरी बार अमेठी (Amethi Lok Sabha) से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. 2014 के चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को हराया था. लेकिन इसके बाद स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में बनी रहीं और उन्होंने 2019 में कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट पर कमल खिला दिया था.

अमेठी में स्मृति ईरानी ने बनाया स्थायी आवास
(Lok Sabha Election 2024) कांग्रेस को अमेठी से पहली बार बड़ा झटका बीजेपी ने 1998 में दिया. तब यहां से अमेठी राजपरिवार के संजय सिंह ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के सतीश शर्मा को लगभग 23 हजार वोटों से हराया था. 1999 में यहां सोनिया गांधी की एंट्री हुई. उन्होंने बीजेपी से फिर ये सीट छीन ली. इसके बाद 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी ने अपने परिवार की इस सीट को बरकरार रखा. 2014 के चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को हराया था. लेकिन इसके बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) लगातार अमेठी में बनी रहीं और उन्होंने 2019 में कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट पर कमल खिला दिया था. अब उन्होंने अपना वहां स्थायी आवास बना लिया है.

अमेठी को लेकर कांग्रेस का सस्पेंस कायम
अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha) पर लंबे समय तक गांधी परिवार का कब्जा रहा है. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी ने अमेठी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में किया है. अब तक हुए 16 लोकसभा चुनाव और दो उपचुनाव में कांग्रेस ही यहां से जीती है. लेकिन 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस और गांधी परिवार को गहरी चोट देने वाला रहा. राहुल गांधी को यहां से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. 2024 के चुनाव में अमेठी को लेकर कांग्रेस ने अभी तक सस्पेंस बना रखा है.

अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की विश्व में गूंजे
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी से ऐसा बिगुल बजे कि इसकी गूंज पूरे विश्व में हो, अमेठी फिर तैयार है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार. उन्होंने कहा कि सेवा के नए संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर भाजपा की प्रत्याशी के रूप में अमेठी की सेवा में अपना नामांकन भरा है. ये वो क्षेत्र है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष किया था कि हम क्षेत्र में बदलाव की दृष्टि से अपना प्रत्याशी दे रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने दोबारा मुझे अमेठी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से किया नामांकन

Next Article

Exit mobile version