Lok Sabha Election 2024: अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल लड़ेंगी चुनाव

अपना दल (एस) ने दो लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) से प्रत्याशी घोषित किए हैं. एनडीए के साथ गठबंधन में उसे मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट मिली है.

By Amit Yadav | May 7, 2024 8:11 PM

लखनऊ: अपना दल (एस) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी. वहीं रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल को टिकट दिया गया है. रिंकी कोल वर्तमान में विधायक हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) एनडीए के साथ है. इस बार उसे गठबंधन में दो सीटें मिली हैं. अनुप्रिया पटेल वर्तमान में एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं. वो तीसरी बार मिर्जापुर से चुनाव लड़ने जा रही हैं. वहीं रिंकी कोल छानबे सीट से विधायक हैं. उन्हें पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर रॉबर्ट्सगंज से टिकट दिया गया है. पकौड़ी लाल कोल रिंकी कोल के ससुर हैं.

पति की मौत के बाद राजनीति में उतरीं रिंकी
रिंकी कोल अपने पति राहुल कोल के निधन के बाद राजनीति में आई हैं. राहुल कोल की 2022 में अपना दल एस से छानबे से विधायक बने थे. उनकी कैंसर मौत हो गई थी. राहुल कोल ने बसपा के धनेश्चवर गौतम को हराया था. इसके बाद उपचुनाव में रिंकी कोल को टिकट दिया गया था.

Lok sabha election 2024: अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल लड़ेंगी चुनाव 2

Next Article

Exit mobile version