Holi Special Train: यूपी-बिहार के लोगों के लिये खुशखबरी, आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन के अनुसार के 04006/04005 आनंद विहार टर्मिनल–सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल होली स्पेशल कुल 02 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगू सराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

By Amit Yadav | March 2, 2023 7:32 PM

होली स्पेशल ट्रेन: यूपी-बिहार के लोगों के लिये खुशखबरी है. रेलवे आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को आंनद विहार टर्मिनल से चलेगी. यात्रा के दौरान ट्रेन यूपी व बिहार के कई स्टेशनों पर रुकेगी.

रेलवे प्रशासन के अनुसार के 04006/04005 आनंद विहार टर्मिनल–सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल होली स्पेशल कुल 02 फेरे लगाएगी. 04006 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी 5 मार्च को सुबह 11:10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04005 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 6 मार्च को सहरसा से दोपहर 02:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

Also Read: Holi Special Train 2023: पीलीभीत-शाहजहांपुर के यात्रियों को तोहफा, 3 मार्च से पैसेंजर ट्रेन का होगा संचालन

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जं०, देवरिया सदर, सीवान जं०, छपरा, हाजीपुर जं०, मुजफ्फरपुर जं०, समस्तीपुर जं०, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगू सराय, खगड़िया जं० और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version