Hathras News: हाथरस में चलती गाड़ी पर हाईवोल्टेज लाइन गिरने से लगी आग, एक की मौत

Hathras News: हाथरस में चलती गाड़ी पर हाईवोल्टेज लाइन गिरने आग लग गई. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया.

By Prabhat Khabar | October 25, 2021 8:52 PM

Hathras News: हाथरस की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में सादाबाद-मथुरा रोड पर गांव टिकेट के पास मजदूरों से भरी मैक्स गाड़ी पर हाईवोल्टेज लाइन के तारों के गिरने से भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया.

मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में सादाबाद मथुरा रोड पर मनरेगा मजदूरों को लेकर जा रही मैक्स लोडर पर 11 हजार के हाईवोल्टेज लाइन का तार गिरने से आये करंट से झुलस कर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर बुग्गी रख कर जाम लगा दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क गया.

Also Read: UP News: प्रियंका और राहुल के करीबी अल्लू मियां गिरफ्तार, BJP बोली- परदे हट रहे हैं…

ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी में सवार युवक भोला पुत्र राजकुमार की मौके पर मौत हो गई है. एक युवक संदीप गंभीर रूप से झुलस हो गया है. इस हादसे के बाद बिजली विभाग के किसी अधिकारी के न आने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. सादाबाद मथुरा रोड जाम की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची. उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार के आश्वासन के बाद रोड से जाम को खोला गया.

Also Read: UP News: अलीगढ़-हाथरस एमएलसी चुनाव को लेकर हलचल शुरू, 3540 जन प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

इनपुट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version