भगवान राम की अयोध्या में आज मनेगी दिव्य दीपावली, 5 लाख 51 हजार दिये से जगमगायेगी नगरी

Diwali in Ayodhya अयोध्या : भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya ki Diwali) में आज भव्य और दिव्य दिवाली मनायी जायेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अयोध्या जायेंगे और दीप जलायेंगे. इस मौके पर 5 लाख 51 हजार दिये जलाये जायेंगे. शुक्रवार को जब यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा, तो योगी आदित्यनाथ अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) समेत दिवाली के कई उपहार दे सकते हैं. एक दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं की घोषणा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 11:25 AM

Diwali in Ayodhya अयोध्या : भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya ki Diwali) में आज भव्य और दिव्य दिवाली मनायी जायेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अयोध्या जायेंगे और दीप जलायेंगे. इस मौके पर 5 लाख 51 हजार दिये जलाये जायेंगे. शुक्रवार को जब यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा, तो योगी आदित्यनाथ अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) समेत दिवाली के कई उपहार दे सकते हैं. एक दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं की घोषणा होने की संभावना है.

सरयू नदी तट को 5.51 लाख दीयों से सजाया गया है. भगवान राम, देवी सीता और लक्ष्मण के वेश में कलाकार ‘पुष्पक विमान’ से तट पर उतरेंगे तथा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करेंगे. हेलीकॉप्टर को फूलों से सजाकर विमान का रूप दिया गया है. यह समारोह शुक्रवार दोपहर को ही प्रारंभ हो जायेगा जबकि अयोध्या के साकेत कॉलेज से भगवान राम की झांकी पांच किलोमीटर का मार्ग तय कर तट पर पहुंचेगी.

Also Read: Ayodhya, Ram Mandir Latest Updates : अयोध्या में सवा तीन साल में बनेगा भव्य राम मंदिर, हजारों सालों तक चमक रहेगी बरकरार

उस झांकी में गुरुकुल शिक्षा, राम-सीता विवाह, केवट प्रसंग, राम दरबार, सबरी राम मिलाप और लंका दहन जैसे अद्भुत प्रस्तुतियां होगी. जब सूर्यास्त पर सरयू नदी में भव्य आरती होगी तब आगामी राममंदिर निर्माण स्थल पर भी 11000 दीये जलाये जायेंगे. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री नयी परियोजनाओं की घोषणा करने के साथ ही वर्तमान विकास परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं.

इन परियोजनाओं का मिलेगा तोहफा

उन्होंने कहा, शुक्रवार को अयोध्या में काफी कुछ होगा. अयोध्या और उसके लोगों के लिए मुख्यमंत्री कुछ परियोजनाएं समर्पित कर सकते हैं उनमें आधुनिक सीवेज शोधन संयंत्र है ताकि नदी का प्रवाह एवं स्वच्छता बना रहे. इस तीर्थनगर में 3.47 करोड़ रुपये से रामलीला सेंटर, 19.02 करोड़ रुपये की लागत से भजन स्थल, 21.92 करोड़ रुपये की लागत से रानी हेओ मेमोरियल पार्क, 7.59 करोड़ रूपये की लागत से रामकथा वीथिका आदि बनेंगे.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version