Lucknow News: सुपरटेक के प्रोजेक्ट पर ED का छापा, चेयरमैन आरके अरोड़ा भी मौजूद

ईडी ने नोएडा स्थित रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक पर छापेमारी की है. ईडी आज सुबह से ही सुपरटेक के कार्यालयों और प्रमोटर आरके अरोड़ा के आवास में छानबीन कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2021 2:26 PM

Lucknow News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने नोएडा स्थित रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक पर छापेमारी की है. ईडी आज सुबह से ही सुपरटेक के कार्यालयों और प्रमोटर आरके अरोड़ा के आवास पर छानबीन कर रही है. इस कार्रवाई के दौरान सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा भी मौजूद रहे.

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद

ईडी ने सुपरटेक के नोएडा सेक्टर-94 स्थित प्रोजेक्ट पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान नोएडा पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

टावरों के अवैध निर्माण का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय को जानकारी मिली थी कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और सुपरटेक की मिलीभगत से दो टावरों का अवैध निर्माण किया गया है. फिलहाल, इसी मामले में सुपरटेक और उसके चेयरमैन आर के अरोड़ा के खिलाफ ईडी ने छानबीन की कार्रवाई शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version