Davis Cup: 23 साल बाद लखनऊ में डेविस कप का आयोजन, भारत और मोरक्को के बीच पहला मुकाबला 16 सितंबर को

यूपी में डेविस कप का मुकाबला 16 व 17 सितंबर को होगा. इसमें भारत व मोरक्को आमने-सामने होंगे. शशिकुमार मुकुंद के अलावा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अपनी अंतिम डेविस कप टाई खेल रहे दिग्गज रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और सुमित नागल करेंगे. जबकि रोहित राजपाल भारतीय टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान हैं.

By Amit Yadav | September 15, 2023 11:39 PM

लखनऊ: यूपी में 23 साल बाद डेविस कप मुकाबला खेला जाएगा. यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी, जिसमें लीग मैच भारत और मोरक्को के बीच 16 और 17 सितंबर को विजयंत खंड गोमती नगर स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में होंगे. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उनके आवास मैच की ड्रॉ सेरेमनी आयोजित हुई.

भारत के शशिकुमार मुकुंद मोरक्को के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप-2 मुकाबले में भारत की चुनौती की शुरुआत करेंगे. विश्व नंबर-557 यासीन डिलीमी से भिड़ेंगे. पहले दिन के दूसरे एकल मुकाबले में सुमित नागल का सामना एडम माउंडिर से होगा. मुकुंद के अलावा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अपनी अंतिम डेविस कप टाई खेल रहे दिग्गज रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और सुमित नागल करेंगे. जबकि रोहित राजपाल भारतीय टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान हैं.

Next Article

Exit mobile version