सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9055 पुलिस अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, अपराधी को सही जगह भेजने में नहीं हो हिचक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चयनित 9055 अभ्यर्थियों से कहा कि आम आदमी के प्रति हमारा व्यवहार अत्यंत मित्रता और सद्भावनापूर्ण होना चाहिए. वहीं अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करें. प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस में डेढ़ लाख से अधिक ​भर्तियां की हैं.

By Sanjay Singh | February 26, 2023 1:29 PM

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चयनित 9055 अभ्यर्थियों को राजधानी में नियुक्ति पत्र वितरित किए. ये अभ्यर्थी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के पद पर चयनित हुए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए और अपना संदेश दिया.

अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का करें पालन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि सुशासन की पहली शर्त कानून का राज के लिए आवश्यक है कि हमें हर हाल में पुलिस बल के इकबाल को बनाए रखना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी के प्रति हमारा व्यवहार अत्यंत मित्रता और सद्भावनापूर्ण होना चाहिए. लेकिन, अपराधी कोई भी हो, कानून के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई भी व्यक्ति हो, कितना भी बड़ा क्यों ना हो, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उसे कानून के कटघरे में खड़ा करके उसकी सही जगह भेजने की कार्रवाई से भी हमें हिचक नहीं करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का इकबाल बना रहेगा आप में से हर जवान, हर अधिकारी का सम्मान भी बना रहेगा. जब हम पुलिस के इकबाल को तोड़ने का प्रयास करेंगे तो एक बार ऐसा करने वाला व्यक्ति भी अपने आप को टूटा हुआ और अधूरा महसूस करेगा.

Also Read: होली पर मिलेगी कन्फर्म बर्थ, एनईआर आनंद विहार-सहरसा के बीच 2 मार्च से चलाएगा ट्रेन, बरेली में भी होगा ठहराव…
छह सालों में 5.50 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत छह वर्षों के दौरान हमारी सरकार ने प्रदेश में लगभग 5.50 लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी देने का काम किया है. इनमें से 1.60 लाख से अधिक युवा तो उत्तर प्रदेश पुलिस बल के अंदर ही समायोजित किए गए हैं. इन्हें नियुक्ति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि जब 2017 में हम लोग ने सत्ता संभाली थी तो डेढ़ लाख से अधिक पद रिक्त थे. पीएसी की 54 से अधिक कंपनियां समाप्त कर दी गईं थी. फायर ब्रिगेड तो था. लेकिन, उसके पास संसाधन नहीं थे.

पीएसी की नई बटालियन का किया जा रहा गठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पीएसी की सभी 54 बटालियन को पुनर्गठित कर पीएसी की 3 महिला बटालियन का भी गठन किया गया है. इसके साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से जो जनपद अति संवेदनशील थे, उन पदों में पीएसी की नई बटालियन के गठन का काम तेजी से चल रहा है.

यूपी पुलिस में की डेढ़ लाख से अधिक ​भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में डेढ़ लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की जगह रिक्त थी. इन पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके के साथ भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया गया. पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम किए गए.

ट्रेनिंग की क्षमता को तीन गुना बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में वर्ष 2017 में ट्रेनिंग की क्षमता मात्र 6 हजार की थी. हम इसे तीन गुना करने में सफल हुए हैं. इसके साथ ही 2017 की तुलना में आज महिला महिला कार्मिकों की संख्या भी तीन गुना से ज्यादा है. यह दिखाता है कि हम लोग सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version