PM को अपशब्द बोलने के लिए राहुल-प्रियंका गांधी, अलका लांबा पर केस, कानपुर के MP MLA कोर्ट में शिकायत दर्ज

बीजेपी नेता डॉ. रोहित सक्सेना ने कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अलका लांबा को नामजद करते हुए कांग्रेस के छह नेता और 70 से 80 अज्ञात लोगों के नाम परिवाद दायर किया है.

By अनुज शर्मा | November 23, 2023 5:29 PM

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोले जाने का मामला पहुंचा कानपुर की कोर्ट में पहुंच गया है. बीजेपी नेता डॉ. रोहित सक्सेना ने कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अलका लांबा को नामजद करते हुए कांग्रेस के छह नेता और 70 से 80 अज्ञात लोगों के नाम परिवाद दायर किया है. इस मामले में कोर्ट ने 4 दिसंबर को सुनवाई करेगा.