UP Election 2022: कोतवाली में फूट-फूटकर रोए बसपा नेता अरशद राणा, पार्टी पर लगाया 67 लाख हड़पने का आरोप

UP Election 2022: यूपी के सियासी गलियारे में शुक्रवार को हड़कंप मच गया है. मुजफ्फरनगर में बसपा नेता अरशद राणा ने पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर टिकट के बदले में लाखों रुपये लेने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2022 6:47 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. एक तरफ जहां टिकट कटने के डर से बीजेपी के विधायक-मंत्री लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर बहुजन समाज पार्टी के नेता अरशद राणा शहर कोतवाली में पुलिस के सामने फूट फूटकर रोते हुए नजर आए. अरशद राणा का आरोप है कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन राईन ने दो साल पहले उनसे टिकट के लिए 67 लाख रुपये की मांग की थी.

बसपा नेता अरशद राणा ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनसे टिकट के बदले में 50 लाख रुपये की मांग की गई, जिसमें से साढ़े चार लाख रुपये उन्होंने दे भी दिये. इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया.


Also Read: मायावती के वोट बैंक पर ट‍िकी भाजपा की नजरें, पार्टी ने दलितों के साधने के लिए बनाया स्पेशल प्लान

बसपा नेता अरशद राणा ने बताया कि वह 24 साल से बसपा में हैं. उन्हें 2018 में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए औपचारिक रूप से प्रत्याशी घोषित किया गया था. वह तभी से पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से कोई उचित जवाब नहीं मिला. अब उनसे 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. वह पहले ही साढ़े चार लाख रुपये दे चुके हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा भी मैदान से बाहर

बता दें कि अरशद राणा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के दधेडू गांव के रहने वाले हैं. वे लंबे समय से बसपा से टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे. एक दिन पहले बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चरथावल विधानसभा सीट से पूर्व गृह राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता सैयदुज्जमां के पुत्र सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित किया, जिसके बाद से ही अरशद आहत हैं.

बसपा से टिकट ने मिलने से दु:खी अरशद राणा ने फेसबुक पर बताया कि बसपा के पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने अगर मेरा पैसा वापस नहीं किया तो लखनऊ में मायावती के आवास के सामने आत्मदाह करूंगा. उन्होंने कहा कि शमसुद्दीन राईन ने चरथावल विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान मेरे नाम की घोषणा की थी, जिसके बाद से मैंने होर्डिंग और पोस्‍टर में तमाम पैसा खर्च कर चुका हूं.

बसपा नेता अरशद राणा ने पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर टिकट के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version