अखिलेश यादव की पोटली में भूमाफियाओं, गुंडों और अपराधियों की फेहरिस्त, स्वतंत्रदेव सिंह का सपा पर हमला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आज मैं अखिलेश यादव को सुन रहा था. वह टोपी और पोटली लेकर टहल रहे हैं, लेकिन उनकी टोपी से अपराध का बोध होता है और पोटली में भूमाफियाओं, गुंडों और अपराधियों की फेहरिस्त है.

By Prabhat Khabar | January 29, 2022 6:14 PM

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम जनमन की बात करते हैं, वे गन की बात करते हैं. उनका लक्ष्य माफिया कल्याण है, हमारा लक्ष्य गरीब का कल्याण है. उनके शासन का संकल्प गुंडों का उदय है, हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति का उदय है.

अखिलेश यादव की टोपी से अपराध का बोध होता है- स्वतंत्रदेव सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आज मैं अखिलेश यादव को सुन रहा था. वह टोपी और पोटली लेकर टहल रहे हैं, लेकिन उनकी टोपी से अपराध का बोध होता है और पोटली में भूमाफियाओं, गुंडों और अपराधियों की फेहरिस्त है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पोटली हमारे पास भी है, लेकिन उसमें आपकी तरह गुंडाराज, दंगाराज, भ्रष्टराज की स्क्रिप्ट नहीं है. गरीब, पिछड़े, वंचित, दलितों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों के कल्याण के लिए किए गए कामों का हिसाब और उनका आशीर्वाद है.

Also Read: UP Election 2022: स्वतंत्रदेव सिंह का दावा, योगी सरकार ने माफिया राज को पूरी तरह से समाप्त कर दिया
सपा ने किसानों को बिजली के लिए तरसाया- स्वतंत्रदेव सिंह

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि हमने गन्ना किसानों का भुगतान किया, आपने किसानों का अपमान किया. वे गन्ना किसानों का हजारों करोड़ कर्जा लगाते हैं, हम इनका कर्जा भी चुकाते हैं और डेढ़ लाख करोड़ का भुगतान भी करते हैं. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने किसानों को बिजली के लिए तरसाया, ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए भटकाया, गुंडों से जमीनें लुटवाईं और किसानों की प्रगति को रुकवाया.

Also Read: UP Election 2022: असीम अरुण के शामिल होने पर स्वतंत्रदेव सिंह बोले- बीजेपी से जुड़ रहे ईमानदार, बेदाग लोग
बिना भ्रष्टाचार के लोगों को मिला योजनाओं का लाभ- स्वतंत्रदेव सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2012 से 2017 तक लुकाछिपी वाली बिचौलिया सरकार थी, जबकि 2017 से 2022 में पारदर्शी और सुशासन की सरकार रही, जिसमें गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चलीं. बिना भ्रष्टाचार राशन वितरण, आवास वितरण, नौकरियां, पेंशन, सब्सिडी, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली कनेक्शन और स्वास्थ्य रक्षा का आयुष्मान कवच मिला.

भाजपा पर जनता का विश्वास कायम है- स्वतंत्रदेव सिंह

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा पर जनता का विश्वास कायम है. यह विश्वास गरीबों के अनाज का है, उन्नत समाज का है, विकास के आगाज का है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version